scorecardresearch
 

रिलीज से पहले लीक हुई Panchayat 2, Telegram और कई वेबसाइट्स पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध

Panchayat 2 Online leak: Panchayat 2 रिलीज होने से पहले ही लीक हो गई है. ये वेब-सीरीज आसानी से डाउनलोड के लिए Telegram पर उपलब्ध है.

Advertisement
X
Panchayat 2
Panchayat 2
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इससे पहले भी ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं मूवीज
  • 20 मई को रिलीज होने वाली है Panchayat 2

Amazon Prime की पॉपुलर वेब-सीरीज Panchayat 2 एक दिन बाद यानी 20 मई को रिलीज होने वाली है. लेकिन, इसके मेकर्स को बड़ा झटका लगा है. Panchayat 2 ऑनलाइन लीक हो गई है. ये वेब-सीरीज Panchayat की अगली सीरीज है. एक बार फिर से टेलीग्राम किसी कॉन्टेंट लीक की वजह बन गया है.

Advertisement

Telegram एक प्राइवेसी फोकस्ड ऐप है जहां ज्यादा साइज की फाइल्स भेजी जा सकती है. इसलिए ज्यादातर फिल्म या सीरीज लीक्स यहां जल्दी आ जाते हैं. यही वजह है कि Panchayat 2 भी रीलिज से पहले ही टेलीग्राम पर लोगों ने अपलोड कर दिया है.  

Panchayat 2 लीक को लेकर कई यूजर्स ने ट्विटर पर भी ट्वीट है. एक यूजर ने स्क्रीनशॉट दिखाकर इसके पहले एपिसोड का नाम तक बता दिया है. Panchayat 2 इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Telegram के अलावा कई वेबसाइट्स पर भी उपलब्ध है. 

आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि कोई वेब-सीरीज या मूवी Telegram पर आई हो. इससे पहले भी कई मूवीज ऑनलाइन लीक हो चुकी है. रिलीज होने से पहले लीक होने से Panchayat 2 के मेकर्स को बड़ा झटका लगा है.

ये भी पढ़ें:- Amazon Prime पर उपलब्ध है KGF 2, बिना प्राइम सब्सक्रिप्शन के देखने का ये है तरीका

Advertisement

Telegram पर कई ऐसे चैनल्स हैं जहां से इस सीरीज को डाउनलोड किया जा रहा है. हालांकि, कई चैनल्स इस वेब-सीरीज डाउनलोड लिंक के नाम पर फर्जी लिंक भी पोस्ट कर रहे हैं. कई यूजर्स इसे ट्विटर पर फेक भी बता रहे हैं. 

लेकिन, इसको वैरिफाई करने के लिए जब हमनें एक यूजर से बात की तो उसने बताया कि उसने पंचायत-2 वेबसीरीज के फाइल को डाउनलोड किया है और इसकी लीक की खबर को कन्फर्म किया है. इसको लेकर उसने कुछ स्क्रीनशॉट्स भी हमारे साथ शेयर किए हैं. 

पहले एपिसोड का नाम उसने Naach बताया है. कई यूजर्स ने ट्वीट पर लिखा है Amazon Prime को Panchayat 2 को अब जल्दी से जल्दी रिलीज कर देना चाहिए ताकि पायरेसी से बचा जा सके. इससे पहले पायरेसी वेबसाइट्स केवल फिल्में ही लीक किया करती थी लेकिन अब वेब-सीरीज भी रिलीज से पहली लीक हो रही है.

 

Advertisement
Advertisement