scorecardresearch
 

Parcel Scams से सावधान: मुंबई की डॉक्टर को फेक पुलिस वाले ने लगाया चूना, ऐसे लूटे 7 लाख

Parcel Scams In India: मुंबई की डॉक्टर फेक पार्सल स्कैम का शिकार हो गईं. पहले डॉक्टर को कुरियर कंपनी की तरफ से एक कॉल आया, कॉल करने वाले ने बताया कि उनके नाम से एक पार्सल मिला है, जिसमें कई गैरकानूनी आइटम है. इसके बाद विक्टिम के बैंक अकाउंट से 7 लाख रुपये उड़ा लिए. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Doctor को लगाया 7 लाख का चूना.
Doctor को लगाया 7 लाख का चूना.

साइबर फ्रॉड के आए दिन नए-नए केस सामने आ रहे हैं. क्या आप जानते हैं कि साइबर क्रिमिनल्स कितनी चालाकी से काम करते हैं कि वे बड़े-बड़े डॉक्टर तक को चूना लगा देते हैं. दरअसल, साइबर फ्रॉड के केस में एक सीनियर महिला डॉक्टर शिकार हो गईं और उन्हें काफी बड़ा चूना लगा है.

Advertisement

दरअसल, मुंबई के KEM  अस्पताल में काम करने वाले सीनियर डॉक्टर Dr Blessy Esther को 29 फरवरी को एक अनजान नंबर से कल आया. उसने खुद को कुरियर कंपनी का कर्मचारी बताया. 

विदेश जा रहा था पार्सल 

कॉलर ने बताया कि मुंबई एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एक पार्सल की पहचान की है. इस पार्सल में 5 पासपोर्ट, तीन केडिट कार्ड 140 ग्राम दवाईयां, कपड़े और लैपटॉप मौजूद है. इस पार्सल का संबंध महिला डॉक्टर से है.  

डॉक्टर ने पार्सल का किया खंडन 

इसके बाद विक्टिम के पास साइबर पुलिस का कॉल आया, जिसने डॉक्टर से इस मामले में सवाल किए. हालांकि डॉक्टर ने मना किया कि वह पार्सल उसका नहीं है. 

यह भी पढ़ें: एक फोन कॉल, 3 महीने और 7 करोड़ की ठगी... राजस्थान की महिला से साइबर फ्रॉड की सनसनीखेज कहानी

Advertisement

फेक पुलिस ऑफिसर बनकर किया कॉल 

महिला डॉक्टर के साथ फेक पुलिस वाले बनकर वीडियो कॉल किया. इस दौरान विक्टिम डॉक्टर महिला को मुंबई पुलिस का लोगो भी नजर आया. वीडियो कॉल के दौरान डॉक्टर को बताया कि उनके नाम से कई फेक बैंक अकाउंट हैं. 

डॉक्टर को डराया और धमकाया

इसके बाद महिला डॉक्टर को काफी डराया और धमकाया. साथ ही फर्जी सिग्नेचर के आरोप भी लगाए गए. इसके बाद महिला डॉक्टर से पुलिस  ने अकाउंट को वेरिफाई करने को कहा. 

यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट के साथ काम करने वाला ये कलाकार हुआ साइबर फ्रॉड का शिकार, कभी ना करें ये गलती

मांगे कई लाख और वापस देने को कहा

पुलिस ने महिला से 6.8 लाख रुपये की मांग की. इसमें महिला को बताया कि पेमेंट को क्रॉस चेक करने के लिए, 1 घंटे के अंदर रुपये वापस कर दिए जाएंगे. इसके अलावा कुछ रुपयों की भी मांग की. ऐसे में डॉक्टर से टोटल 7.33 लाख रुपये मांग लिए. 

महिला डॉक्टर ने 1 घंटे तक का इंतजार किया, लेकिन महिला को अपने रुपये वापस नहीं मिले. इसके बाद उसे समझ आया कि वह 7.33 लाख रुपये के साइबर फ्रॉड का शिकार हो गई है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement