scorecardresearch
 

टेलीग्राम ऐप के CEO पावेल ड्यूरोव फ्रांस में गिरफ्तार, प्राइवेट जेट से जा रहे थे अजरबैजान

टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप के बिलेनियर फाउंडर और सीईओ पावेल ड्यूरोव को शनिवार शाम पेरिस के बाहर बॉर्गेट हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया. टीएफ1 टीवी और बीएफएम टीवी ने अज्ञात स्रोतों का हवाला देते हुए इसकी जानकारी दी है.

Advertisement
X
फ्रांस में गिरफ्तार हुए टेलीग्राम के सीईओ (File Picture: Reuters)
फ्रांस में गिरफ्तार हुए टेलीग्राम के सीईओ (File Picture: Reuters)

टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप के बिलेनियर फाउंडर और सीईओ पावेल ड्यूरोव को शनिवार शाम पेरिस के बाहर बॉर्गेट हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया. टीएफ1 टीवी और बीएफएम टीवी ने अज्ञात स्रोतों का हवाला देते हुए इसकी सूचना दी है. जानकारी के मुताबिक ड्यूरोव अपने प्राइवेट जेट में अजरबैजान के लिए यात्रा कर रहे थे.

Advertisement

एक पुलिस जांच के तहत अरेस्ट वारंट के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है. यह जांच टेलीग्राम पर मॉडरेटर की कमी पर केंद्रित थी. पुलिस का मानना है कि मॉडरेटर की कमी ने मैसेजिंग ऐप पर आपराधिक गतिविधियों को निर्बाध रूप से चलने दिया.

2014 में छोड़ दिया था रूस

दुबई में स्थित टेलीग्राम की स्थापना रूस में जन्मे ड्यूरोव ने की थी. अपने वीके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जिसे उन्होंने बेच दिया है, पर विपक्षी समुदायों की आवाज को दबाने की सरकार की मांग को मानने से इनकार करने के बाद उन्होंने 2014 में रूस छोड़ दिया था.

बता दें कि रूस, यूक्रेन और पूर्व सोवियत देशों में प्रभाव रखने वाला टेलीग्राम फेसबुक, यूट्यूब, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, टिकटॉक और वीचैट के बाद सबसे प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफार्मों में से एक है. इसका टारगेट अगले साल एक अरब यूजर्स तक पहुंचना है.

Advertisement

रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़े कंटेंट का प्रमुख प्लेटफॉर्म

टेलीग्राम ने फिलहाल इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. फ्रांस के गृह मंत्रालय और पुलिस की भी अभी कोई टिप्पणी नहीं आई है. 2022 में रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला बोलने के बाद से टेलीग्राम युद्ध के आसपास की राजनीति को लेकर दोनों पक्षों की ओर से 'अनफ़िल्टर्ड कंटेंट' का सबसे प्रमुख प्लेटफॉर्म बन गया है.

रूस और यूक्रेन की सरकारें करती हैं इस्तेमाल

मैसेजिंग ऐप यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की और उनके अधिकारियों के लिए कम्युनिकेशन का भी सबसे प्रमुख माध्यम है. क्रेमलिन और रूसी सरकार भी इसका इस्तेमाल अपनी खबरें शेयर करने के लिए करते हैं. टेलीग्राम उन कुछ प्लेटफॉर्म में से एक बन गया है जहां रूसी युद्ध से जुड़ी सामग्री प्राप्त की जा सकती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement