क्या आपने ऐसे स्मार्ट बैंड के बारे में सुना है जो आपको इलेक्ट्रिक शॉक देता है? आप बोलेंगे ऐसा डिवाइस कोई क्यों खरीदेगा. लेकिन, काफी लोग ऐसे स्मार्ट बैंड को खरीद रहे हैं जो उन्हें इलेक्ट्रिक शॉक देता है. वो इसे शौक लिए नहीं खरीद रहे हैं.
इस इलेक्ट्रिक शॉक देने वाले स्मार्ट बैंड के जरिए वो अपनी गंदी आदत को ठीक करना चाहते हैं. हम यहां पर बात कर रहे हैं इलेक्ट्रिक शॉक देने वाले Pavlok बैंड की. इस बैंड को इलेक्ट्रिक शॉक देने के लिए ही बनाया गया है. ये शॉक तब देता है जब आप वो काम करना चाहते हैं जिसे ना करने के लिए आपने इसे सेट किया है.
कंपनी का दावा है कि इस स्मार्ट बैंड से आपको मेंटल बूस्ट मिलता है जिससे किसी गंदी आदत को छोड़ने में आपको मदद मिलती है. इससे आप नाखून चबाने से लेकर ज्यादा शराब पीने तक की आदत को छोड़ सकते हैं. ये बैंड आपको सुबह जल्दी उठाने में भी मदद करेगा.
ये भी पढ़ें:- Oppo A57 (2022) भारत में लॉन्च, मिलती है 5000mAh बैटरी और 33W चार्जिंग, जानिए कीमत और फीचर
Pavlok Electro Wristband को आप ई-कॉमर्स साइट ऐमेजॉन से खरीद सकते हैं. ऐमेजॉन पर आपको इसके कई वैरिएंट्स मिल जाएंगे. इस इलेक्ट्रिक शॉक देने वाले बैंड को आप कंपनी की ऑफिशियिल वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं. आप अपनी जरूरत और फीचर्स के हिसाब से अपने लिए एक Electro Wristband खरीद सकते हैं.
इस Electro Wristband से जब भी आप सोशल मीडिया पर ज्यादा समय बिताना भी कम कर सकते हैं. इसके लिए आपको इसे सेट करना होगा. जिसके बाद जैसे ही आप वो काम करेंगे ये आपको इलेक्ट्रिक शॉक देगा जिस वजह से आपको वो काम रोकना होगा.
लंबे समय तक ऐसा करने से आपकी आदत छूट जाएगी. इससे आपको सुबह जल्दी उठने या सिगरेट छोड़ने में में भी मदद मिलेगी. कंपनी का दावा है कि इसके लाखों कस्टमर्स इस Electro Wristband से खुश हैं.