scorecardresearch
 

Paytm FASTag का 29 फरवरी के बाद क्या होगा? जानिए RBI का फैसला और कंपनी की तैयारी

Paytm FASTag यूजर्स का 29 फरवरी के बाद क्या होगा? दरअसल, RBI ने बुधवार को Paytm Payments Bank Limited (PPBL) रोक लगा दीं. RBI के दिशा-निर्देश के बाद PPBL की तरफ से सेविंग अकाउंट, वॉलेट और FASTags और NCMC कार्ड पर नए कस्टमर नहीं जोड़ पाएंगे और मौजूदा यूजर्स 29 फरवरी के बाद से FASTag के लिए वॉलेट रुपये को Add नहीं कर पाएंगे. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Paytm FASTag से Toll Tax Payment होती है.
Paytm FASTag से Toll Tax Payment होती है.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने Paytm पर सख्ती दिखाते हुए एक बड़ा फैसला लिया. इस एक्शन के बाद  Paytm Payments Bank Limited की कुछ सर्विस को रोकने का कहा है, जिसमें Paytm FASTag का नाम भी शामिल है. FASTag एक इलेक्ट्रोनिक टोल कलेक्शन सिस्टम है.FASTag ना होने पर दोगुना टोल टैक्स तक की पेमेंट तक करनी पड़ सकती है. अब सवाल आता है कि 29 फरवरी के बाद Paytm FASTag को क्या होगा?  

Advertisement

RBI की तरफ से बुधवार को डिजिटल पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विस देने वाली कंपनी Paytm की बैंकिंग ब्रांच Paytm Payment Bank Ltd पर नए कस्टमर को कनेक्ट करने पर रोक लगा दी है. 

ये भी पढ़ेंः Paytm, तो FasTAG से लेकर वॉलेट तक अब नहीं मिलेंगी ये सर्विसेस, RBI का बड़ा एक्शन 

RBI का क्या है फैसला? 

Paytm Payment Bank Ltd नए कस्टमर्स शामिल करने के साथ PPBL को 29 फरवरी 2024 के बाद किसी भी यूजर्स को कस्टमर अकाउंट, वॉलेट और Fastag में डिपॉजिट/टॉप-अप को स्वीकार नहीं किया जाएगा. 

 

Paytm SoundBox पर आया कंपनी का पोस्ट 

 

बंद नहीं होगा Paytm, RBI फैसले को समझें 

RBI द्वारा Paytm की PPBL ब्रांच की सर्विस पर एक्शन लिया है, जिसके बाद मौजूदा यूजर्स 1 मार्च या उसके बाद से Paytm Wallet में रुपये जमा नहीं कर पाएंगे, ऐसे में आप Paytm Fastag का भी एक्सेस नहीं कर पाएंगे क्योंकि Paytm Fastag की पेमेंट Paytm Wallet में जमा रुपयों से होती है. Paytm से लोन आदि भी नहीं ले सकेंगे. हालांकि इस दौरान UPI Payment और अन्य ऑनलाइन पेमेंट होती रहेंगी.  

Advertisement

 

Paytm FASTag का 29 फरवरी के बाद क्या होगा? 

ऐसे में सवाल आता है कि क्या Paytm FASTag 29 फरवरी के बाद क्या बंद हो जाएगा? RBI के दिशा-निर्देश के तहत यह क्लियर है कि यूजर्स Paytm FASTag को रिचार्ज या टॉपअप नहीं कर पाएंगे. 

ये भी पढ़ेंः Union Budget ऐप क्या है? वित्त मंत्री का भाषण खत्म होते ही मिल जाएगी बजट की कॉपी

Paytm की पैरेंट फर्म One97 Communications Limited (OCL) ने रिलीज जारी स्टॉक एक्सचेंज के लिए स्टेटमेंट दिया है. उन्होंने कहा कि RBI के दिशा-निर्देश का सेविंग अकाउंट, वॉलेट और FASTags और NCMC कार्ड पर कोई असर नहीं पड़ेगा. हालांकि अभी तक कंपनी ने यह नहीं बताया है कि उसका FASTag कैसे काम करेगा? 

Live TV

Advertisement
Advertisement