scorecardresearch
 

Paytm फाउंडर इस 'रोबोट लैपटॉप' के हुए दीवाने! वॉयस कमांड पर ऐसे कर रहा काम

Paytm founder विजय शेखर शर्मा ने एक गजब के लैपटॉप को दिखाया है. X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर एक पोस्ट किया है, जिसमें Lenovo कॉन्सेप्ट लैपटॉप को दिखाया है. यह लैपटॉप मोटर हिंज के साथ आता है और वॉयस कमांड पर काम करता है. इसमें फॉलो मी का फीचर है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Paytm फाउंडर विजय शेखर शर्मा.
Paytm फाउंडर विजय शेखर शर्मा.

Paytm Founder विजय शेखर शर्मा ने एक रोबोट लैपटॉप को शेयर किया है और देखने में यह बहुत ही अट्रैक्टिव है. यह लैपटॉप वॉयस कमांड पर ही ऑन होता है ओपेन और बंद हो जाता है. इस लैपटॉप को बर्लिन में चल रहे IFA 2024 के दौरान पेश किया है और यह एक कॉन्सेप्ट लैपटॉप है. 

Advertisement

Lenovo द्वारा तैयार किया गया यह लैपटॉप वॉयस कमांड को फॉलो करता है. इसके हिंज भी रोटेट हो जाते हैं. यह वीडियो मीटिंग आदि में बहुत ही काम आ सकता है. विजय शेखर शर्मा ने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया.

दिखाया रोबोट लैपटॉप का कमाल  

विजय शेखर शर्मा ने इस पोस्ट में उन्होंने इस लैपटॉप का वीडियो पोस्ट किया. यह लैपटॉप बिना छुए ओपेन हुआ और काम करने लगा. इसमें फॉलो मी का भी फीचर है. 

Paytm Founder विजय शेखर शर्मा का पवोस्ट

कैसे काम करता है Lenovo का ये लैपटॉप 

Lenovo ने दिखाया Auto Twist AI PC को दिखाया है, जिसमें मोटर सपोर्टेड हिंज का इस्तेमाल किया है. ये हिंज मोटर्स वॉयस कमांड पर काम करते हैं. यह खुद को लैपटॉप और टैबलेट मोड में आता है. यह AI-powered 2-in-1 laptop है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्या स्मार्टफोन से होता है ब्रेन कैंसर? WHO की लेटेस्ट रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

इसमें है फॉलो मी फीचर 

लेनोवो के इस लैपटॉप में फॉलो मी फीचर है, जिसकी मदद से यह यूजर्स को ट्रैक करता है. इसमें यूजर्स की मूमेंट के मुताबिक, लैपटॉप की स्क्रीन घूमती है. यह फीचर्स वीडियो कॉल के दौरान बहुत ही उपयोगी है. 

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: मां ने मोबाइल पर गेम खेलने से मना किया तो, नाबालिग ने कर लिया सुसाइड

आमतौर पर कॉन्सेप्ट डिवाइस लॉन्च नहीं होते हैं, लेकिन लेनोवो कम्युनिकेशन डायरेक्टर जेफ विट  ने बताया कि हम अभी इस  पर एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं. बहुत से ऐसे कॉन्सेप्ट बाजार में लॉन्च नहीं होते हैं, लेकिन इसके कुछ एलीमेंट्स को आप जरूर देख सकते हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement