Apple ने बीते महीने वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC 2024) का आयोजन किया था. इस दौरान कंपनी ने AI पर से पर्दा उठाया था और उसके कुछ फीचर्स के बारे में बताया था. इसका नाम Apple Intelligence है.
Apple कंपनी अपने इस Apple Intelligence को iPhone, iPad और अन्य Apple डिवाइस में शामिल करेगा. कई एक्सपर्ट और मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया है कि Apple का अपकमिंग AI फोकस होगा.
अब इस कड़ी में Paytm फाउंडर विजय शेखर शर्मा का नाम शामिल हो गया है, जिन्होंने Apple के अपकमिंग प्रोडक्ट के बारे में प्रिडिक्शन की है. उन्होंने कहा कि Apple AI डिवाइस एक रियल लाइफ AI डिवाइस होगा, जिसमें स्क्रीन नहीं होगा.
Paytm फाउंडर ने एक्स प्लेटफॉर्म (पूर्व नाम Twitter) पर एक पोस्ट किया है और Apple के अपकमिंग AI डिवाइस को लेकर एक खास जानकारी दी है.
यह भी पढ़ें: Vivo X Fold 3 Pro क्या अब तक का बेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन फोन? देखें Review
उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि Apple का डिवाइस (a la Humane या Rabbit). Apple AirPods में कैमरा होगा, जो आसपास मौजूद देख सकेगा. AirPods के साथ माइक्रोफोन+ हेडफोन+ कैमरा आसापास मौजूद वातावरण को पहचानेगा. रियल लाइफ का AI डिवाइस बिना स्क्रीन के आएगा.
यह भी पढ़ें: Apple Back to School सेल का ऐलान, MacBook और iPad पर बंपर डिस्काउंट
यह कोई पहली बार नहीं है, जब Paytm फाउंडर ने Apple के प्रोडक्ट या डिवाइस पर अपनी राय दी हो. इस साल जून में फाउंडर ने कहा था कि iPad के iPadOS 18 में कैलकुलेटर ऐप की मांग की थी.
हाल ही में MacRumours ने रिपोर्ट में बताया था कि Apple Airpods में कई अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं. साथ ही उसमें कैमरा का भी अपग्रेडशन मिल सकता है. यह Apple Vision Pro के साथ मिलकर काम करेगा.