scorecardresearch
 

किस प्लेटफॉर्म पर आएगी आपकी ट्रेन, Paytm के इस फीचर से चलेगा पता, लाइव लोकेशन भी कर सकते हैं चेक

डिजिटल Paytm ऐप में जल्द एक नया फीचर जोड़ा गया है. इससे यूजर्स Live Train Status की जानकारी ले सकते हैं. कंपनी का यहां तक दावा है कि किस प्लेटफॉर्म पर आपकी ट्रेन आएगी, इसके बारे में भी Paytm के जरिए जानकारी हासिल की जा सकती है. आप इस ऐप से ट्रेन टिकट भी बुक कर सकते हैं.

Advertisement
X
Paytm
Paytm

भारत के पॉपुलर डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म Paytm ने एक नए अपडेट की घोषणा की है. कंपनी ने कहा है कि ट्रेन स्टेटस को लेकर एक नया अपडेट आया है. इस अपडेट में Live Train Status फीचर को प्लेटफॉर्म में ऐप किया जा रहा है. इस फीचर के नाम से ही आपको इसके बारे में पता चल गया होगा. 

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार, Paytm यूजर्स अब ट्रेन का लाइव स्टेटस ऐप के जरिए ट्रैक कर सकते हैं. ये काफी यूजफुल एडिशन है. हालांकि, ट्रेन डिटेल्स चेक करने के लिए लोग गूगल मैप्स का भी यूज करते हैं. ये आपको किसी चलती ट्रेन का स्टेटस दिखाता है. 

इन सर्विस से अगर आपको ज्यादा डिटेल्स नहीं मिलती है तो आप IRCTC वेबसाइट के जरिए भी ट्रेन के लाइव लोकेशन और स्टेटस को चेक कर सकते हैं. कंपनी ये भी दावा कर रही है किस प्लेटफॉर्म नंबर पर आपकी ट्रेन आएगी उसके बारे में इसके ऐप से जानकारी ली जा सकती है. 

Paytm के इस फीचर से किसी भी ट्रेन का लाइव लोकेशन चेक किया जा सकता है. Live Train Status फीचर के साथ कंपनी ने कहा है कि यूजर्स ट्रेन टिकट बुक करने से पहले उसके लिए जरूरी चीजों को भी ऐप से चेक कर सकते हैं. 

Advertisement

वैसे यूजर्स जो Paytm यूज करते हैं वो अब ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं, PNR और ट्रेन स्टेटस चेक कर सकते हैं, फूड ऑर्डर कर सकते हैं और 24X7 कस्टमर सपोर्ट का फायदा ले सकते हैं. कंपनी ने कहा है कि ऐप से यूजर्स हिन्दी, बांग्ला, तेलुगु, मराठी, तमिल, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, ओड़िया और दूसरी भाषाओं में टिकट बुक कर सकते हैं. 

कंपनी ने कहा है कि इसके लिए कोई एडिशनल या हिडेन कॉस्ट नहीं लगेगा. कंपनी ने कहा है कि इस पर यूजर्स सीनियस सिटीजन कोटा का भी फायदा ले सकते हैं. जिसमें सीनियर सिटीजन यूजर्स लोअर बर्थ टिकट को बुक कर सकते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement