scorecardresearch
 

Paytm और PhonePe जल्द ला सकती है ये सर्विस, बिना UPI पिन होगा पेमेंट, ये होगी लिमिट

Paytm और PhonePe जल्द UPI Lite सर्विस लॉन्च कर सकते हैं. इससे यूजर्स बिना UPI पिन के भी पेमेंट कर सकते हैं. इस सर्विस को अभी तक थर्ड पार्टी ऐप में इंटीग्रेट नहीं किया गया था. अब ऐसा करने वाला Paytm पहला ऐप बन सकता है. इसके बाद PhonePe भी इस सर्विस को लॉन्च कर सकता है.

Advertisement
X
ट्रांजैक्शन की लिमिट 200 रुपये तक ही हो सकती है.
ट्रांजैक्शन की लिमिट 200 रुपये तक ही हो सकती है.

डिजिटल पेमेंट ऐप्स का इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ा है. लोग Paytm और PhonePe का इस्तेमाल UPI पेमेंट करने में करते हैं. अब दोनों कंपनियां एक नए फीचर पर काम कर रही है. इससे बिना UPI PIN का इस्तेमाल किए ट्रांजैक्शन पूरा किया जा सकता है. ये फीचर इंस्टैंट पेमेंट करने में काफी काम आएगा. 

Advertisement

हालांकि, ट्रांजैक्शन की लिमिट 200 रुपये तक ही हो सकती है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दोनों ही कंपनियां UPI Lite को इंटीग्रेट करने के एडवांस स्टेज में है. इसको लेकर The Economic Times ने सोर्स के हवाले से रिपोर्ट किया है. 

Paytm पहले ला सकती है सर्विस

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पहले Paytm अपने ऐप के लिए UPI Lite सर्विस को एक महीने के अंदर जारी करेगी. इसके बाद PhonePe भी इस सर्विस को पेश करेगा. अगर ऐसा होता है तो UPI Lite सर्विस जारी करने वाला Paytm पहला थर्ड-पार्टी ऐप बन जाएगा. 

छोटे ट्रांजैक्शन में मिलेगा फायदा

इसके अलावा रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि फिनटेक कंपनी Slice भी UPI Lite सर्विस को अपने प्लेटफॉर्म पर जारी करने के लिए काम कर रही है. इससे यंग कस्टमर्स छोटे अमाउंट का ट्रांजैक्शन पूरा कर सकते हैं. 

Advertisement

आपको बता दें कि UPI Lite सर्विस को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पिछले साल लॉन्च किया था. इससे यूजर्स बिना इंटरनेट या UPI PIN ऑथेंटिकेशन के भी कम वैल्यू वाले अमाउंट को ट्रांसफर कर सकते हैं. 200 रुपये तक का पेमेंट वॉलेट के जरिए ऑथोराइज्ड किया गया है. 

NPCI ने पिछले साल मार्च में कहा था कि टोटल UPI ट्रांजैक्शन का लगभग 50 परसेंट 200 रुपये या उससे कम का होता है. थर्ड-पार्टी प्लेटफॉर्म में इसके इंटीग्रेट से ऐसे ट्रांजैक्शन काफी आसान हो जाएंगे. इसको लेकर दोनों कंपनियों की ओर से कुछ नहीं कहा गया है.

 

Advertisement
Advertisement