scorecardresearch
 

Pebble की नई स्मार्टवॉच Bluetooth Calling सपोर्ट के साथ लॉन्च, बिना फोन छूए उठा पाएंगे कॉल

Pebble Cosmos Luxe स्मार्टवॉच को Bluetooth Calling सपोर्ट के साथ लॉन्च कर दिया गया है. इसका डिवाइस का डिजाइन कई लोगों को पसंद आ सकता है.

Advertisement
X
Pebble Cosmos Luxe
Pebble Cosmos Luxe
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्मार्टवॉच में दी गई है AMOLED स्क्रीन
  • Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध

Pebble Cosmos Luxe को पेश कर दिया गया है. Pebble ने अपने प्रोडक्ट लाइनअप को बढ़ाते हुए अफोर्डेबल स्मार्टवॉच Cosmos Luxe को लॉन्च किया है. इस डिवाइस में AMOLED स्क्रीन दी गई है. इसके अलावा इसमें हार्ट रेट मॉनिटर और SpO2 ट्रैकर जैसे कई हेल्थ रिलेटेड फीचर्स दिए गए हैं. 

Advertisement

Pebble Cosmos Luxe स्मार्टवॉच में Bluetooth calling फंक्शनलिटी भी दी गई है. इसका मतलब यूजर्स बिना फोन को टच किए सीधे स्मार्टवॉच से ही कॉल कर सकते हैं.

Pebble Cosmos Luxe की कीमत और उपलब्धता

Pebble Cosmos Luxe की कीमत 3,999 रुपये रखी गई है. इस स्मार्टवॉच को ब्लैक और ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. कस्टमर्स इस स्मार्टवॉच को ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए खरीद सकते हैं. इसका मुकाबला Noise Buzz स्मार्टवॉच से होगा. जिसे हाल ही में 2,999 रुपये में पेश किया गया था. 

Pebble Cosmos Luxe के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स 

Pebble Cosmos Luxe में 1.36-इंच की AMOLED स्क्रीन 600 nits तक की ब्राइटनेस के साथ दी गई है. इस स्मार्टवॉच में AI Voice Search-एनेबल्ड Bluetooth calling सिस्टम दिया गया है. इसमें कंपनी ने हार्ट रेट सेंसर और ब्लड प्रेशर मॉनिटर दिया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:- Dizo के नए वायरलेस ईयरफोन्स 30 घंटे की बैटरी और फास्ट चार्ज के साथ लॉन्च, पहली सेल में मिलेगा डिस्काउंट

इस स्मार्टवॉच के जरिए स्लीप ट्रैक, कैलोरी काउंट और दूसरी चीजों पर भी नजर रखी जा सकती है. इस अफोर्डेबल स्मार्टवॉच में 100 से ज्यादा क्लाउड बेस्ड वॉच फेस दिए गए हैं. इसमें वॉटर रेसिस्टेंस डिजाइन दिया गया है. 

Pebble Cosmos Luxe में मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड्स भी दिए गए हैं. इसको लेकर कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर 7 दिन तक साथ निभाती है. आपको बता दें कि अभी कई कंपनियां ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ स्मार्टवॉच लॉन्च कर रही है. Pebble की ये वॉच भी उसमें लेटेस्ट एडिशन है. 

 

Advertisement
Advertisement