Pebble में अपनी नई स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है. इस स्मार्टवॉच का नाम कंपनी ने Pebble Spark रखा है. Pebble Spark स्मार्टवॉच में Bluetooth Calling और दूसरे कई फीचर्स दिए गए हैं. इसको लेकर कंपनी का दावा है कि लगातार यूज करने पर ये 5 दिन तक साथ निभाती है.
Pebble Spark की कीमत
Pebble Spark को एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए बेचा जाएगा. इसे आज से ही सेल के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. इस स्मार्टवॉच को 1,999 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है. इस वॉच को ब्लैक, ब्लू, चारकोल और डीप वाइन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.
Pebble Spark के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Pebble Spark स्मार्टवॉच में 1.7-इंच का स्क्वायर डायल दिया गया है. इस वॉच में फुल-HD 240x280 पिक्सल रेज्योलूशन दिया गया है. Pebble Spark में कई डायवर्स स्मार्ट फीचर्स जैसे वन-टैप वॉयस असिस्टेंट और फाइंड माय फोन जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
इस स्मार्टवॉच लाइटवेट है और इसका वजन केवल 45 ग्राम है. Pebble Spark में इनबिल्ट माइक्रोफोन भी दिया गया है. इससे आप स्मार्टवॉच के जरिए ही किसी कॉल का आंसर दे सकते हैं. इसमें साइकलिंग, रनिंग, टेनिस और बैंडमिंटन जैसे मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं.
इसके अलावा Pebble Spark में इनबिल्ट स्ट्रेस मॉनिटर भी दिया गया है. इससे यूजर्स ओवरऑल लाइफ स्टाइल पर नजर रख सकते हैं. इसमें कई प्रोफेशनल्स मोड्स भी दिए गए हैं. इसमें स्टेप काउंटर भी एक फीचर दिया गया है. इससे यूजर्स फिट और एक्टिव रह सकते हैं.
Pebble Spark में 180mAh की बैटरी दी गई है. इसको लेकर कंपनी का दावा है कि लगातार चलाने पर ये 5 दिन तक काम करती है. जबकि स्टैंडबाय मोड पर इसकी बैटरी 15 दिन तक चल सकती है.