scorecardresearch
 

Pebble की दो नई स्मार्टवॉच लॉन्च, दिए गए हैं कई दमदार फीचर्स, कीमत भी कम

Pebble Orion और Pebble Spectra स्मार्टवॉच को फिर लॉन्च किया गया है. इस बार कंपनी ने अपनी बेस्ट सेलिंग स्मार्टवॉच का अपग्रेडेड वर्जन पेश किया है. ये स्मार्टवॉच कई एक्सक्लूसिव फीचर्स के साथ आती हैं. Pebble Orion में यूनिक ऑटो स्पीकर क्लीनर दिया गया है. कंपनी का कहना है कि इससे स्मार्टवॉच ऑडियो टोन का यूज करके मॉइश्चराइजर को साफ करता है.

Advertisement
X
Pebble Orion & Spectra
Pebble Orion & Spectra
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्मार्टवॉच में दिया गया है ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट
  • Orion स्मार्टवॉच में यूनिक ऑटो स्पीकर क्लीनर

Pebble ने अपनी पुरानी बेस्ट सेलिंग स्मार्टवॉच का इम्प्रूव्ड और नया वर्जन लॉन्च किया है. नए लॉन्च में Pebble Orion स्मार्टवॉच भी शामिल है. इसमें 1.81-इंच की Full HD स्क्रीन दी गई है. इसमें सेगमेंट का पहला ऑटो स्पीकर क्लीनर फंक्शन भी दिया गया है. 

Advertisement

Pebble Orion स्मार्टवॉच के फीचर्स

इसके अलावा इसमें क्लियर Bluetooth Calling, 100+ वॉच फेस और 120+ स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. ये स्मार्टवॉच स्क्वायर डायल के साथ आती है. इसमें क्लियर विजन के लिए स्मूद एज और हाई-डेफिनेशन्स फॉन्ट्स दिए गए हैं. 

कंपनी का दावा है इससे आप अलग-अलग लाइट्स में साफ देख सकते हैं. ये Bluetooth Calling स्मार्टवॉच मल्टी डायल सेलेक्शन स्पोर्ट्स के साथ आती है. इसके साइड में क्राउन रोटेटशन बटन भी दिया गया है. वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इसमें IP67 रेटिंग दी गई है. 

कंपनी ने इसमें यूनिक ऑटो स्पीकर क्लीनर दिया है. कंपनी का कहना है कि इससे स्मार्टवॉच ऑडियो टोन का यूज करके मॉइश्चराइजर को साफ करता है. Pebble Orion में कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.1 का सपोर्ट दिया गया है. 

Pebble Orion स्मार्टवॉच की कीमत

Advertisement

इसमें AI-एनेबल्ड वॉयस असिस्टेंट दिया गया है. इसे रिटेल स्टोर्स के जरिए 3,499 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर उपलब्ध करवाया जाएगा. 

Pebble Spectra स्मार्टवॉच


इसके अलावा Pebble Spectra स्मार्टवॉच को भी लॉन्च किया गया है. इसमें AMOLED स्क्रीन दी गई है. ये स्मार्टवॉच कलर्ड ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ आती है. इसमें 1.36-इंच की स्क्रीन दी गई है. इसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स तक है. इसे अभी 5,499 रुपये की डिस्काउंटेड प्राइस पर उपलब्ध करवाया जा रहा है. 

Pebble की को-फाउंडर कोमल अग्रवाल मे बताया कि Pebble कस्मटर्स की आवाज को सुनता है. इस वजह इसने बेस्टसेलर्स स्मार्टवॉच की डिमांड को देखते हुए इसका इम्प्रूव्ड वर्जन लॉन्च किया है. Pebble Spectra और Pebble Orion में इंडस्ट्री के कई फीचर्स पहले दिए गए हैं. इन स्मार्टवॉच को रिटेल पार्टनर स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. 

 

Advertisement
Advertisement