scorecardresearch
 

क्या आपके फोन में सोना है? मोबाइल से सैटेलाइट तक, Gold क्यों है जरूरी, यहां जानिए फुल डिटेल्स 

स्मार्टफोन, टैबलेट, कंप्यूटर, लैपटॉप और सैटेलाइट तक में गोल्ड का इस्तेमाल किया जाता है. यहां आज आपको बताने जा रहे हैं टेक इंडस्ट्री और स्पेश मिशन आदि के लिए गोल्ड क्यों इतना जरूरी है. गोल्ड की जगह दूसरा कोई मेटल क्यों इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
फोन से सेटेलाइट तक, हर जगह सोना यूज होता है.
फोन से सेटेलाइट तक, हर जगह सोना यूज होता है.

सोने की अहमियत अधिकतर लोग जानते हैं, कई लोग ज्लैलरी के लिए तो कुछ लोग इनवेस्टमेंट के पर्पस से खरीदते हैं. क्या आप जानते हैं कि सोना साइंटिस्ट्स और टेक इंडस्ट्री के लिए भी बहुत जरूरी है. दरअसल, सैटेलाइट से लेकर स्मार्टफोन तक, ना जाने कितनी जगह गोल्ड का इस्तेमाल किया जाता है. 

Advertisement

असल में सोना धरती पर मिलने वाला एक अमूल्य मेटेल है, जो कई इलेक्ट्रोनिक्स आइटम के लिए जरूरी हैं. यहां आज आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर गोल्ड का इस्तेमाल कहां-कहां होता हैं और इसे इस्तेमाल करना क्यों जरूरी है. 

कंज्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स 

  • स्मार्टफोन के सर्किट बोर्ड, कनेक्टर और प्रोसेसर में सोना यूज होता है. 
  • लैपटॉप और कंप्यूटर के मदरबोर्ड, रैम मॉड्यूल और सीपीयू में सोना का इस्तेमाल होता है. 
  • टैबलेट और आईपैड के कनेक्टर और इंटीग्रेटेड सर्किट में सोना का यूज किया जाता है. 

टीवी में भी यूज होता है सोना 

  • टेलीविजन सेट के सर्किट बोर्ड और कनेक्शन पॉइंट्स में सोना का इस्तेमाल किया जाता है.
  • डिजिटल कैमरा के इंटरनल सर्किट और कनेक्टर्स के अंदर बहुत कम क्वांटिटी में सोना का यूज होता है. 
  • नोटः यहां सोने की मात्रा बहुत ही कम होती है, जिसे निकालने का प्रोसेस महंगा है और उससे आपको बहुत ज्यादा फायदा नहीं होगा. 

कंप्यूटर और लैपटॉप में भी सोना 

Advertisement

कंप्यूटर हार्डवेयर में कई जगह पर सोना का इस्तेमाल होता है. इसमें मदरबोर्ड के अंदर गोल्ड-प्लेटेड पिन और कनेक्टर में सोने का यूज होता है. CPU के अंदर गोल्ड-प्लेटेड पिन में भी इस्तेमाल होता है. 

कम्युनिकेशन्स डिवाइसेस 

मोबाइल नेटवर्क टावर के अंदर हाई-फ्रिक्वेंसी कनेक्टर में सोना का यूज किया जाता है. सैटेलाइट कम्युनिकेशन डिवाइस के रिसीवर और एंटेना में सोना का यूज किया जाता है. 

मेडिकल डिवाइसों में सोना

मेडिकल सेक्टर में इस्तेमाल होने वाले कई डिवाइसों में सोना का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें पेसमेकर और   डिफिब्रिलेटर का नाम शामिल है. कान की मशीन में भी गोल्ड प्लेटेड कनेक्टर्स का इस्तेमाल किया जाता है. हाई सेंसटिव सर्किट में सोने का यूज होता है. 

यह भी पढ़ें: Galaxy S25, S25 Plus Review: पावरफुल प्रीमियम AI स्मार्टफोन्स, खरीदें या नहीं?

सैटेलाइट और स्पेस रॉकेट में भी है सोना 

सैटेलाइट और स्पेसक्राफ्ट के कम्युनिकेशन्स और कंट्रोल सिस्टम में सोना का इस्तेमाल किया जाता है. मिलिट्री रडार और एवियोनिक्स के कई पार्ट्स में सोना होता है. 

आखिर सोना इस्तेमाल करना जरूरी क्यों है? 

स्मार्टफोन से लेकर स्पेस रॉकेट तक में, सोना का इस्तेमाल किया जाता है. अब सवाल आता है कि आखिर सोना इतना जरूरी क्यों है जबकि कई और पदार्थ भी मौजूद हैं. 

Advertisement

इलेक्ट्रिसिटी का गुड कंडक्टर 

सोना, इलेक्ट्रिसिटी का गुड कंडक्टर है और लंबे समय तक बिना जंग खाए काम करता है और इलेक्ट्रिक सिग्नल को ट्रांसमीट कर सकता है. गोल्ड को सर्किट बोर्ड, कनेक्टर और माइक्रोचिप्स में यूज किया जाता है ताकि सभी हार्डवेयर के बीच तेजी से कम्युनिकेशन्स हो सके. 

स्पेस रॉकेट के लिए क्यों जरूरी है सोना 

स्पेस क्राफ्ट एक महंगा यान होता है. यहां सोने का इस्तेमाल इलेक्ट्रिसिटी कंडक्टर और कई जरूरी वायरिंग में किया जाता है. खासतौर से इमरजेंसी प्रोडक्ट में यूज होता है.  

जंग लगने से बचाता है गोल्ड 

सोना की सबसे खास बात यह है कि इसमें जंग नहीं लगती है और उसकी वजह से यह लंबे समय तक अच्छे से काम करता है. यह स्मार्टफोन सर्किट के लिए इसलिए ही जरूरी है क्योंकि अगर वहां जंग या कार्बन जम जाता है तो सिग्नल ट्रांसमिशन में रुकावट आ सकती है. 

यह भी पढ़ें: कार की तरह स्मार्टफोन्स पर क्यों नहीं मिलती एक्सटेंडेड वारंटी? सैमसंग इंडिया के GM में दिया जवाब

स्पेस रॉकेट में भी सोना होता है 

स्पेस रॉकेट एक जरूरी मशीन है और इसे काफी तेज तापमान का सामना करना पड़ता है. इसलिए कई जगह पर सोने या उसकी तैयार की गई फॉइल लगाई जाती है. ऐसे में वह डिवाइस लंबे समय तक बिना जंग के रहता है और स्पेस क्राफ्ट लंबे समय तक काम करता रहता है. 

Advertisement

सोने की परत का यूज स्पेस क्राफ्ट को सोलर रेडिएशन से बचाने के लिए किया जाता है. नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप के ग्लासेस पर एक पतली सोने की परत का उपयोग किया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement