इंस्टैंट पेमेंट प्लेटफॉर्म PhonePe काफी ज्यादा पॉपुलर है. अब कंपनी ने एक नया फीचर जारी किया है. इससे आधार कार्ड OTP ऑथेंटिकेशन की मदद से UPI को एक्टिवेट किया जा सकता है. कंपनी ने अनुसार, इस फीचर को जारी करने वाला PhonePe पहला UPI ऐप बन गया है.
इससे यूजर्स PhonePe ऐप ओनबोर्डिंग प्रोसेस में आधार कार्ड का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें आधार कार्ड का आखिरी 6 अंक दर्ज करना होगा. यानी अब यूजर बिना डेबिट कार्ड डिटेल्स के भी इस पेमेंट ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.
PhonePe के हेड ऑफ पेमेंट दीप अग्रवाल ने बताया कि इससे UPI ओनबोर्डिंग प्रोसेस काफी ज्यादा आसान बन जाएगा. ऐसा करने वाले पहले फिनटेक प्लेटफॉर्म बन गए हैं. RBI, NPCI और UIDAI के इस मूव की वजह से डिजिटल फाइनेंशियल में आधार कार्ड का भी उपयोग किया जा पा रहा है.
दीप अग्रवाल के अनुसार, आधार का यूज करते हुए नए ओनबोर्डिंग प्रोसेस से UPI इकोसिस्टम को बढ़ाने में मदद मिलेगी. इससे नए कस्टमर्स को भी डिजिटल पेमेंट ऐप पर आने में मदद मिलेगी. उन्होंने आगे बताया कि वो NPCI के साथ बातचीत करके UPI को इंटरनेशनल लेवल पर ले जाना चाहते हैं.
ये है रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
आपको बता दें कि इससे पहले UPI पेमेंट रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के लिए डेबिट कार्ड का होना जरूरी था. इससे उनलोगों को काफी ज्यादा परेशानी होती थी जिनके पास डेबिट कार्ड नहीं होता था. अब आधार-बेस्ड e-KYC से इस प्रोसेस को काफी ज्यादा आसान बना दिया गया है.
PhonePe यूजर्स ऐप पर रजिस्ट्रेशन के दौरान आधार कार्ड का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें आधार के आखिरी 6 अंकों की जरूरत होगी. इससे उन्हें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर UIDAI से ओटीपी मिलेगा. इसके बाद बैंक से भी उन्हें ओटीपी आएगा. वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद वो पेमेंट ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.