scorecardresearch
 

PhonePe पर आया Income Tax Pay फीचर, Tax Portal पर लॉगइन से मिलेगा छुटकारा

PhonePe ने टैक्सपेयर्स के लिए एक नया फीचर जारी किया है, जिसका नाम Income Tax Payment है. यह फीचर दोनों तरह के टैक्सपेयर यानी इंडिविजुअल और बिजनेस को एडवांस टैक्ट पे करने की सुविधा देगा. क्रेडिट कार्ड और UPI का इस्तेमाल करके टैक्स भरा जा सकता है. इसके लिए टैक्स पोर्टल पर नहीं जाना होगा. आइए डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
PhonePe पर आया Income Tax Pay फीचर. (फाइल फोटो)
PhonePe पर आया Income Tax Pay फीचर. (फाइल फोटो)

PhonePe ने भारतीय टैक्सपेयर्स का काम आसान बनाते हुए, एक नया फीचर 'Income Tax Payment' शामिल किया है. इसकी मदद से टैक्सपेयर्स अपने टैक्स की पेमेंट कर सकते हैं. दरअसल, फाइनेंशियल ईयर 2022-23 की ITR फाइल करने की लास्ट डेट 31 जुलाई है. इसके लिए यूजर्स क्रेडिट कार्ड या UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं.  

Advertisement

इंडियन डिजिटल पेमेंट कंपनी फोनपे का फीचर दोनों प्रकार के टैक्सपेयर यानी इंडिविजुअल और बिजनेस को एडवांस टैक्ट पे करने की सुविधा देगा. पेटीएम की तरह फोनपे ऐप भारत में काफी पसंद किया जाता है. ये भी पढ़ें: Paytm और PhonePe जल्द ला सकती है ये सर्विस, बिना UPI पिन होगा पेमेंट, ये होगी लिमिट

अलग से लॉगइन की जरूरत नहीं  

इसके लिए टैक्सपेयर को अलग से टैक्स पोर्टल पर लॉगइन करने की जरूरत नहीं होगी. इस फीचर को इंट्रोड्यूस करने का उद्देश्य टैक्सपेयर्स को सीमलेस एक्पीरियंस देना है. यह जानकारी फोनपे ने दी है. फोनपे ने इस फीचर के लिए PayMate के साथ पार्टनरशिप की है. PayMate एक डिजिटल B2B पेमेंट और सर्विस प्रोवाइडर है. ये भी पढ़ेंः WhatsApp पर आया मैसेज, वर्क फ्रॉम होम के लालच में लगा 13 लाख रुपये का चूना 

क्रेडिट कार्ड या UPI से पेमेंट  

फोन पे पर सोमवार को जारी किए गए फीचर्स की मदद से टैक्सपेयर क्रेडिट कार्ड या UPI की मदद से टैक्स भर सकते हैं. क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 45 दिन तक इंटरेस्ट फ्री अमाउंट मिलेगा. 

Advertisement

ITR फाइल संभव नहीं

PhonePe का नया फीचर सिर्फ टैक्स पे करने की सुविधा देता है, इससे ITR फाइल नहीं की जा सकती है. ITR फाइलिंग के लिए टैक्सपेयर्स को दूसरे प्रोसेस को फॉलो करना होगा. 

PhonePe से कैसे भरें इनकम टैक्स 

  • एंड्रॉयड और iPhone में मौजूद  PhonePe app को ओपेन करें. 
  • ऐप पर दिए गए  'Income tax' वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके टैक्स का टाइप, Assessment year और PAN Card डिटेल्स सिलेक्ट करें.   
  • इसके बाद टोटल टैक्स अमाउंट एंटर करें, फिर पेमेंट मोड सिलेक्ट करें. 
  • एक बार पेमेंट होने के बाद, टैक्स पोर्ट्ल पर यह दो वर्किंग डे में क्रेडिट हो जाएगी.  

 

Advertisement
Advertisement