Google Pixel 9a भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो गया है. यह Pixel 9 सीरीज का सबसे सस्ता हैंडसेट है. कंपनी ने इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और कैमरा आदि को ऑफिशियली अनवील कर दिया है. यहां आज आपको Pixel 9a और iPhone 16e के बारे में बताने जा रहे हैं. इन दोनों हैंडसेट का डिस्प्ले, प्रोसेसर और कैमरा आदि का अंतर जानते हैं.
Pixel 9a Vs iPhone 16e का डिजाइन और बिल्ड
Pixel 9a में 6.3-इंच OLED डिस्प्ले, एल्युमिनियम फ्रेम और प्लास्टिक बैक पैलन दिया है. IP68 रेटिंग के साथ आने वाला यह हैंडसेट 1.5 मीटर तक 30 मिनट के लिए पानी को झेल सकता है. इसमें डस्ट प्रोटेक्शन भी है.
iPhone 16e: यह एक स्लिम और लाइटवेट हैंडसेट है, जिसमें 7.8 मिमी मोटाई और 167 ग्राम वजन है. इसमें एल्युमिनियम फ्रेम मिलता है. इस हैंडसेट को भी Pixel 9a की तरह IP68 रेटिंग मिलती है.
Pixel 9a Vs iPhone 16e का डिस्प्ले
Pixel 9a में 6.3-इंच OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2700nits पीक ब्राइटनेस मिलती है. यह Full HD+ रेजोल्यूशन (422ppi) प्रोवाइड कराता है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 दिया है.
iPhone 16e में 6.1-इंच OLED डिस्प्ले दिया है. इसमें 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Apple ने सिरेमिक शील्ड ग्लास का यूज किया है.
यह भी पढ़ें: Pixel 9a भारत में लॉन्च, ये हैं टॉप-5 फीचर्स, जानिए कीमत से कैमरा तक सब कुछ
Pixel 9a Vs iPhone 16e का प्रोसेसर
Pixel 9a में गूगल के Tensor G4 (4nm) प्रोसेसर और ऑक्टा-कोर CPU से लैस है. भारत में 8GB RAM और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा.
iPhone 16e में A18 (3nm) चिपसेट, हेक्सा-कोर CPU और कस्टम 4-कोर GPU का यूज किया है. यह 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज (NVMe) ऑप्शन प्रोवाइड कराता है.
Pixel 9a Vs iPhone 16e का कैमरा
Pixel 9a में 48MP का मुख्य सेंसर (f/1.7, OIS) और 13MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस है, जो 120 डिग्री फील्ड व्यू को कैप्चर कर सकता है. इसमें पिक्सल शिफ्ट, अल्ट्रा HDR, 4K रिकॉर्डिंग और कई AI फीचर्स मिलते हैं. सेल्फी के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा है.
iPhone 16e में 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया है. इसमें सेकेंडरी कैमरा नहीं है. यह 60FPS पर 4K डॉल्बी विजन वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. 12MP का फ्रंट कैमरा है और फेस आईडी सेंसर भी है.
Pixel 9a Vs iPhone 16e की बैटरी और चार्जिंग
Pixel 9a में 5,100mAh बैटरी, 23W वायर्ड चार्जिंग और 7.5W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया है. वहीं, iPhone 16e में छोटी बैटरी है लेकिन यह ज्यादा पावर एफिशिएंट है. Google ने 30 घंटे से ज्यादा बैटरी बैकअप का दावा किया है, वहीं Apple का दावा है कि यह 26 घंटे तक बैकअप दे सकता है.
Pixel 9a Vs iPhone 16e का सॉफ्टवेयर
Pixel 9a, Android 15 के साथ लॉन्च हुआ है और कंपनी ने वादा किया है कि वह 7 साल तक OS और सिक्योरिटी अपडेट देगी.
iPhone 16e हैंडसेट iOS 18.3.2 के साथ आता है. इसमें सैटेलाइट कनेक्टिविटी के जरिए इमरजेंसी SOS, मैसेज और फाइंड माई जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Pixel 9a Vs iPhone 16e की कीमत
Google 9a का भारत में सिंगल वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसमें 8GB Ram और 128GB स्टोरेज मिलेगी. इसकी कीमत 49,999 रुपये है.
iPhone 16e के भारत में कई वेरिएंट हैं. जहां 128GB वेरिएंट की कीमत 59,900 रुपये है, वहीं 256GB की की कीमत 69,900 रुपये और 512GB वेरिएंट की की कीमत 79,900 रुपये है.