PM Kisan योजना के बारे में आपने सुना होगा. इस योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi) भी है. रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम किसान योजना की वेबसाइट से 11 करोड़ किसानों के आधार कार्ड का डेटा लीक हुआ है. इसकी जानकारी एक सिक्योरिटी रिसर्चर ने दी है.
अतुल नायर ने अपनी पोस्ट में बताया है कि PM-Kisan वेबसाइट के डैशबोर्ड फीचर में एक ईंडपॉइंट है, जहां से रीजन बेस्ड किसानों का आधार नंबर एक्सपोज हो रहा है. इस डेटा का इस्तेमाल साइबर अटैकर्स आसानी से कर सकते हैं.
नयार एक सिक्योरिटी रिसर्चर हैं और उनके लिंक्डइन पेज के मुताबिक वह केरल पुलिस साइबरडोम के लिए वालंटियरिंग करते हैं. उन्होंने बताया कि उनके हाथ किसानों के आधार से जुड़े डेटा का एक छोटा सैंपल लगा है.
इस सैंपल में किसानों के आधार नंबर और दूसरे डेटा की डिटेल्स मौजूद हैं. उन्होंने इस डेटा को TechCrunch से शेयर किया, जिसका दावा है कि उन्होंने पीएम किसान वेबसाइट के फाइंडर टूल की मदद से लीक डेटा को मैच किया है.
बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सरकार की ओर से किसानों की मदद के लिए उठाया गया एक कदम है. इस योजना के तहत किसानों को साल में 6000 रुपये की सरकारी मदद मिलती है.
इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए किसानों के आधार डेटा की जरूरत होती है. आधार नंबर 12 अंक का यूनिक नंबर होता है, जो हर भारतीय नागरिक को मिलता है. लगभग सभी जरूरी सेवाओं के लिए लोगों को आधार का इस्तेमाल करना होता है.
अतुल नायर ने इस डेटा लीक की जानाकारी को Medium पर शेयर किया है. उन्होंने इसका एक स्क्रीनशॉट भी अपने पोस्ट में शेयर किया था. हालांकि, अब इस दिक्कत को ठीक कर लिया गया है.
रिपोर्ट्स की मानें तो नायर ने इस दिक्कत की जानकारी 29 जनवरी 2022 को Indian Computer Emergency Response Team (CERT-In) को दे दी थी. इस पर CERT-In ने बताया था कि उनकी रिपोर्ट को जिम्मेदार अथॉरिटीज तक फॉर्वर्ड कर दिया गया है.
26 फरवरी 2022 को CERT-In ने नयार को बताया कि जिम्मेदार संस्था ने अभी तक वूलनेरेबिलिटी फिक्स को कन्फर्म नहीं किया है. मामले को उचित एक्शन के लिए पहले ही भेज दिया गया है.
28 मई को नायर ने जब दोबारा चेक किया, तो यह दिक्कत दूर हो चुकी थी. हालांकि, अभी भी इसके ठीक होने की सही तारीख का पता नहीं है. इस बात की भी कोई जानकारी नहीं है कि जनवरी से मई के बीच में क्या किसानों के आधार डेटा को वेबसाइट से हटा लिया गया था.