प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में ही सोशल मीडिया क्रिएटर्स को अवार्ड्स दिए थे. अब उन्होंने गेमिंग इंडस्ट्री के क्रिएटर्स से मुलाकात की है. PM मोदी ने गेमिंग इंडस्ट्री के टॉप प्लेयर्स नमन माथुर उर्फ ig_Mortal, अनिमेश अग्रवाल उर्फ 8bit Thug, मिथिलेश पाटणकर उर्फ Mythpat, पायल धारे उर्फ Payal Gaming, अंशु बिष्ट उर्फ Gamerfleet, तीर्थ मेहता और गणेश गंगाधर से मुलाकात की है.
इसका एक ट्रेलर भी रिलीज किया गया है, जो पूरे एपिसोड की एक झलक देता है. ट्रेलर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के YouTube चैनल पर रिलीज किया गया है. इस ट्रेलर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गेमिंग पर चर्चा करते हुए दिख रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कई गेम्स को ट्राई भी किया है.
PM मोदी से मिलने के बाद इन गेमर्स ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी दी है. इसके साथ ही उन्होंने पोस्ट लिखकर इसे अपने लिए एक महत्वपूर्ण वक्त बताया है. वीडियो में दिख रहा है कि प्रधानमंत्री गेमिंग के बारे में चर्चा करते हुए कई तरह की चुनौतियों पर भी बात कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Free Fire Max में मिलेंगे कई रिवॉर्ड्स, शुरू होने वाला है Royal Event, जानिए डिटेल्स
चाहे ये चर्चा गेमिंग और गैंबलिंग के बीच अंतर करने की हो या फिर दूसरे पॉइंट्स की. इस चर्चा का पूरा एपिसोड 13 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा. अग्रवाल और पाटणकर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने लिखा, 'हमें ई-स्पोर्ट्स इंडस्ट्री को लेकर प्रधानमंत्री से चर्चा की. उनके आइडिया भारतीय गेमिंग इंडस्ट्री को पूरी तरह से बदल कर रख देंगे.'
भारत में इस वक्त गेमर्स की संख्या 45 करोड़ से 50 करोड़ है. रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय गेमिंग इंडस्ट्री ने वित्तवर्ष 2023 में 3.1 अरब डॉलर का कारोबार किया है. वहीं पायल धारे ने इंस्टाग्राम पर PM मोदी के साथ फोटो शेयर करते हुए चर्चा में अकेली महिला गेमर होने पर आभार प्रकट किया है.
यह भी पढ़ें: Garena Free Fire MAX redeem codes: फ्री में मिलेगा डायमंड, स्किन और बहुत कुछ, जानिए तरीका
पिछले कुछ सालों में भारत में ऑनलाइन गेमिंग का तेजी से विस्तार हुआ है. हालांकि, सरकार ने PUBG, Free Fire जैसे पॉपुलर गेम्स को बैन भी किया, लेकिन ये इंडस्ट्री तेजी से आगे बढ़ रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो ये भारत में मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्टर की चौथी बड़ी इंडस्ट्री है, जिसका विस्तार तेजी से हो रहा है.