scorecardresearch
 

PM नरेंद्र मोदी ने गेमर्स से की मुलाकात, इंडस्ट्री की चुनौतियों पर की चर्चा, खुद भी खेला गेम

PM Narendra Modi Meets Gamers: PM नरेंद्र मोदी और गेमर्स के बीच हुई मुलाकात का पूरा वीडियो आज लाइव कर दिया गया है. इस मुलाकात का एक टीजर वीडियो इस हफ्ते की शुरुआत में रिलीज किया गया था. इस मीटिंग में PM मोदी ने गेमर्स से इंडस्ट्री की चुनौतियों और भविष्य को लेकर चर्चा की है. साथ ही उन्होंने खुद भी कुछ गेम खेले हैं.

Advertisement
X
PM मोदी ने पॉपुलर इंडियन गेमर्स से की मुलाकात.
PM मोदी ने पॉपुलर इंडियन गेमर्स से की मुलाकात.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गेमिंग कम्युनिटी के चर्चिंत लोगों की मुलाकात का पूरा वीडियो आज रिलीज कर दिया गया है. 11 अप्रैल को इस मुलाकात का एक टीजर रिलीज किया गया था. इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गेमिंग इंडस्ट्री के इन्फ्लुएंसर्स और ई-स्पोर्ट्स एथलीट्स से इंडस्ट्री के बारे में चर्चा की है. 

Advertisement

PM मोदी ने नमन माथुर, अनिमेश अग्रवाल, मिथिलेश पाटणकर, पायल धारे, अंशु बिष्ट, तीर्थ मेहता और गणेश गंगाधर से गेमिंग इंडस्ट्री पर चर्चा की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि गेमिंग इंडस्ट्री को रेगुलराइज करने की जरूरत नहीं है. इस इंडस्ट्री को आगे बढ़ते रहने की जरूरत है.

टॉप गेमिंग कंटेंट क्रिएटर्स से मुलाकात  

प्रोग्राम की शुरुआत में प्रधानमंत्री ने सभी गेमर्स और कंटेंट क्रिएटर्स से उनका परिचय लिया. इसके बाद चर्चा शुरू हुई कि क्या इसे एक प्रोफेशन के तौर पर देखा जा सकता है. इस पर गेमर्स और कंटेंट क्रिएटर्स ने साफ किया कि इस इंडस्ट्री में आप दो तरह से करियर बना सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं वो 7 गेमर्स, जिनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की मुलाकात, लाखों लोग करते हैं इन्हें फॉलो

आप चाहें तो एक प्रोफेशनल ई-स्पोर्ट्स एथलीट बन सकते हैं या फिर एक गेमिंग कंटेंट क्रिएट के तौर पर अपनी पहचान बना सकते हैं. इसके अलावा PM मोदी ने इसे लेकर समाज में किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है इस पर भी चर्चा की है. PM मोदी ने कुछ गेम्स को ट्राई भी किया. 

Advertisement

PM मोदी ने खुद भी खेला गेम

चर्चा के दौरान गेमर्स ने बताया कि उनका अपना एक गेमिंग कोड नेम होता है. इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें देश के लोगों ने पहले से ही एक नाम देख रहा है, जो NaMo है. इस नाम के साथ ही उन्होंने कुछ मोबाइल गेम्स भी ट्राई किए. इसके साथ ही उन्होंने बैठक में मौजूद सभी लोगों ने अपनी परेशानियों को ईमेल करने के लिए भी कहा. 

यह भी पढ़ें: भारत के टॉप-7 गेमर्स से मिले PM नरेंद्र मोदी, इंडस्ट्री पर की चर्चा और खुद भी खेला गेम

गेमर्स ने जब बताया कि वे गेमिंग के दौरान कुछ शॉर्ट कोड्स का इस्तेमाल करते हैं, तो इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसा वो भी करते हैं. उन्होंने P2G2-Pro People Good Governance के बारे में बताया. इसके साथ ही PM मोदी ने गेमिंग और गैंबलिंग पर भी चर्चा की है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement