scorecardresearch
 

POCO C55 भारत में लॉन्च, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी, 10 हजार रुपये से कम है कीमत

POCO C55 Price In India: पोको ने भारत में अपना नया हैंडसेट लॉन्च कर दिया है. इस डिवाइस को आप डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. कंपनी का नया प्रोडक्ट 10 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च हुआ है. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा 5000mAh की बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन में और क्या कुछ दिया गया है खास.

Advertisement
X
POCO C55 भारत में हुआ लॉन्च
POCO C55 भारत में हुआ लॉन्च

POCO ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने बजट सेगमेंट में अपने POCO C55 हैंडसेट को लॉन्च किया है. ये स्मार्टफोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 5MP का सेल्फी कैमरा दिया है. 

Advertisement

वैसे तो ये फोन 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है, लेकिन इसमें आपको दमदार प्रोसेसर मिलेगा. कंपनी ने इसे दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर, बड़ी बैटरी और कई दूसरे फीचर्स दिए गए हैं. आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और दूसरी डिटेल्स. 

POCO C55 की कीमत 

पोको ने इस हैंडसेट को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इसका 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट 9,499 रुपये में आता है. वहीं इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है. इस डिवाइस को आप कूल ब्लू, फॉरेस्ट ग्रीन और पावर ब्लैक में खरीद सकते हैं.

स्मार्टफोन Flipkart पर उपलब्ध होगा. इस डिवाइस को आप 28 फरवरी को खरीद सकेंगे. कंपनी इस स्मार्टफोन को पहली सेल में 8,499 रुपये में बेच रही है. ये कीमत बेस वेरिएंट की है. वहीं इसका टॉप वेरिएंट 9,999 रुपये में मिल रहा है. इसमें बैंक ऑफर भी शामिल हैं. 

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

POCO C55 डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 6.71-inch का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. स्मार्टफोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है. हैंडसेट में 6GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं. 

फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. दूसरे कैमरा के बारे में जानकारी नहीं है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 5MP का सेल्फी कैमरा दिया है. रियर साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement