POCO ने बीते सप्ताह भारत में अपना सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया था और आज इसकी पहली सेल शुरू होने जा रही है. इस पहली सेल के दौरान डिस्काउंट भी मिलेगा. इस हैंडसेट में 50MP का कैमरा, 5000mAh की बैटरी और कई अच्छे फीचर्स हैं.
POCO C65 की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 8499 रुपये है. दरअसल, यह फोन तीन कॉन्फिग्रेशन के साथ आता है. 4GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 8499 रुपये है. 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9499 रुपये है. टॉप वेरिएंट की कीमत 10999 रुपये है, जिसमें 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मिलती है.
आज (18 दिसंबर) दोपहर 12 बजे इसकी सेल शुरू होने जा रही है, इस दौरान 1 हजार रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है, जिसके लिए ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और EMI ट्रांजेक्शन करनी होगी.
ये भी पढ़ेंः साइबर फ्रॉड को लेकर सरकार सख्त, 55 लाख SIM किए बंद, आप भी तो नहीं करते ये गलती
POCO C65 में 6.74-inch का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. यह फोन Android 13 बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है. POCO C65 में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ अधिकतम 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है.
POCO C65 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है. सेकेंडरी कैमरा AI Lens और तीसरा 2MP का लेंस है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया है.
ये भी पढ़ेंः BGMI से लेकर JioCinema तक, ये हैं Apple App Store के बेस्ट ऐप्स की पूरी लिस्ट
POCO C65 में 5000mAh की बैटरी दी गई है. इसमें 18W का चार्जर दिया है. इसमें USB Type C USB पोर्ट मिलता है. सिक्योरिटी के मद्देनजर इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.