scorecardresearch
 

Poco F6 5G भारत में लॉन्च, कम कीमत में मिलेगी जबरदस्त परफॉर्मेंस, जानिए कीमत और फीचर्स

Poco F6 5G Price in India: शाओमी के सब-ब्रांड पोको ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Poco F6 5G को भारत में तीन कॉन्फिग्रेशन और तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. ये फोन पहली सेल में डिस्काउंट के साथ उपलब्ध होगा. आप इसे Flipkart से खरीद सकेंगे. इसमें 50MP के मेन लेंस वाला डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है.

Advertisement
X
Poco F6 5G तीन कॉन्फिग्रेशन में आता है.
Poco F6 5G तीन कॉन्फिग्रेशन में आता है.

Poco ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Poco F6 लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन आकर्षक कीमत पर दमदार फीचर्स के साथ आता है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया है. ब्रांड का लेटेस्ट फोन Hyper OS पर काम करता है, जो Android 14 पर बेस्ड है. 

Advertisement

कंपनी ने इस डिवाइस को सिंपल डिजाइन के साथ लॉन्च किया है. इसमें 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स. 

Poco F6 5G की कीमत कितनी है? 

स्मार्टफोन तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है. Poco F6 5G के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है. वहीं इसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है, जबकि इसका टॉप वेरिएंट 12GB RAM + 512GB स्टोरेज के साथ आता है. 

यह भी पढ़ें: कैसा है Zapbox का अफोर्डेबल Mixed Reality Headset, देखें Review

इसकी कीमत 33,999 रुपये है. ये स्मार्टफोन Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसे आप तीन कलर ऑप्शन- क्लासिक ब्लैक, टाइटैनियम ग्लो और एवरलैंड ग्रीन में खरीद पाएंगे. डिवाइस 29 मई को सेल पर आएगा. इस पर 2000 रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट ICICI bank कार्ड पर मिल रहा है.

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Poco F6 5G में 6.7-inch का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass Victus का इस्तेमाल किया गया है. हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 पर काम करता है. इसमें 12GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज मिलता है. 

यह भी पढ़ें: Nothing ने लॉन्च किए दो नए ईयरबड्स, क्या है खासियत, जानने के ल‍िए देखें Review

डुअल सिम सपोर्ट वाला ये फोन Xiaomi Hyper OS पर काम करता है, जो Andorid 14 पर बेस्ड है. इसमें 50MP + 8MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 20MP का कैमरा दिया है. डिवाइस इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है.

इसे पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. हैंडसेट IP64 रेटिंग के साथ आता है. फोन में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, Hi-Res ऑडियो,स्टीरियो स्पीकर और Dolby Atmos का सपोर्ट मिता है.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement