scorecardresearch
 

POCO F6 Deadpool Edition हुआ लॉन्च, 12GB RAM के साथ मिलेगी 90W की चार्जिंग

POCO F6 Deadpool Limited Edition Price: शाओमी के सब-ब्रांड पोको ने अपने मिड रेंज डिवाइस का स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने POCO F6 Deadpool Limited एडिशन को लॉन्च किया है. ये फोन डेडपूल और वुल्वरीन की कई एक्सेसरीज के साथ आता है. कंपनी के इस स्मार्टफोन की सिर्फ 3 हजार यूनिट्स ही मार्केट में उपलब्ध होंगी.

Advertisement
X
POCO F6 Deadpool Edition सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में आता है.
POCO F6 Deadpool Edition सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में आता है.

POCO ने भारत में अपने दमदार फोन का नया वेरिएंट लॉन्च किया है. कंपनी ने मिड रेंज डिवाइस POCO F6 का Deadpool लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है. कंपनी ने इस फोन को ऐसे टाइम पर लॉन्च किया है, जब Dealpool और Wolverine की मूवी आ रही है. 

Advertisement

इस फोन पर आपको इन दोनों ही मार्वल और फॉक्स यूनिवर्स के कैरेक्टर की फोटो दिखेगी. आपको फ्लैश पर डेडपूल का लोगो दिखेगा. इतना ही नहीं ये डिवाइस एक यूनिक बॉक्स में आता है, जो प्रीमियम लगता है. चार्जर पर भी डेडपूल स्टिकर दिया गया है. 

इसी तरह से सिम इजेक्टर टूल पर डेडपूल का मास्क मिलता है. वहीं दूसरी तरफ बैक केस और फोन के चारों तरफ आपको कई डायलॉग लिखे मिलेंगे. हालांकि, फोन में कोई कस्टम थीम या वॉलपेपर नहीं दिया गया है. इसमें POCO F6 वाले ही फीचर्स मिलते हैं. 

यह भी पढ़ें: POCO C61 Airtel Edition भारत में लॉन्च, फ्री मिल रहा 50GB डेटा, ये है कीमत और फीचर्स

क्या हैं इस फोन के फीचर्स? 

POCO F6 Deadpool Edition में 6.7-inch का 1.5K रेजोल्यूशन वाला OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. इसमें 2400 Nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है. डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass Victus इस्तेमाल किया गया है. 

Advertisement

स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 12GB RAM मिलेगा. स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड Hyper OS पर काम करता है. इसमें 50MP के प्राइमरी लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. सेकेंडरी कैमरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है. 

यह भी पढ़ें: POCO F6 Review: पावरफुल मिड रेंज स्मार्टफोन, जानिए कैसा है ओवरऑल परफॉर्मेंस

फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. डिवाइस इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. 

कितनी है कीमत? 

POCO F6 5G Deadpool Edition को आप 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये डिवाइस Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. ध्यान रहे कि ये लिमिटेड एडिशन है, तो इसकी 3 हजार यूनिट्स ही उपलब्ध होंगी. इसकी सेल 7 अगस्त से शुरू होगी.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement