POCO M4 Pro 5G भारत में अगले हफ्ते लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है. 15 फरवरी को इसे ऑनलाइन इवेंट के दौरान भारत में पेश किया जाएगा. दरअसल चीन में पिछले साल Redmi Note 11 5G लॉन्च किया गया था और इसे ही रिब्रांड करके भारत में POCO M4 Pro के नाम से पेश किया जा रहा है.
कंपनी इस स्मार्टफोन लॉन्च की लाइव स्ट्रीमिंग करेगी या सॉफ्ट लॉन्च करेगी ये साफ नहीं है. यूरोप में इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया था. वहां बेस वेरिएंट की कीमत EUR 229 (लगभग 19,500 रुपये) से शुरू होती है.
POCO M4 Pro 5G के फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है और ये 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. चूंकि चीन में यही फोन Redmi Note 11 5G के नाम से उपलब्ध है, इसलिए स्पेसिफिकेशन्स क्लियर हैं.
POCO M4 Pro 5G में MediaTek Dimensity 810 चिपसेट दिया जाएगा. इसे कंपनी भारत में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश कर सकती है.
POCO M4 Pro 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
POCO M4 Pro 5G में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी और इसके साथ 33W फास्ट चार्ज सपोर्ट मिलने की भी उम्मीद है. ये स्मार्टफोन Android 11 बेस्ड MIUI 12.5 के साथ लॉन्च किया जा सकता है.
POCO M4 Pro की कीमत भारत में भी 15 से 20 हजार रुपये के अंदर रहने की उम्मीद है. देखना होगा कि कंपनी यहां सिर्फ एक वेरिएंट ही लॉन्च करती है या दो वेरिएंट पेश किए जाएंगे.