Xiaomi का सब-ब्रांड POCO जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. कंपनी अगले महीने की शुरुआत में अपना बजट 5G फोन POCO M6 Plus लेकर आ रही है, जो 108MP के कैमरे के साथ लॉन्च होगा. ये डिवाइस ब्रांड की M-सीरीज का हिस्सा होगा, जिसकी माइक्रोसाइट लाइव कर दी गई है.
स्मार्टफोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी ने इसकी साइट भी लाइव कर दी है. लिस्टिंग से इस फोन के प्रमुख फीचर्स सामने आ गए हैं. इसमें पंच होल कटआउट वाला डिस्प्ले और 108MP का रियर कैमरा मिलेगा. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
Flipkart की माइक्रोसाइट पर इस फोन के बारे में जानकारी दी गई है. ये स्मार्टफोन 1 अगस्त को लॉन्च होगा. इसमें हमें डुअल टोन डिजाइन देखने को मिलेगा. फोन फ्लैट एज के साथ आएगा. इसमें सेंटर पंच होल कटआउट मिलेगा. फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा.
यह भी पढ़ें: POCO C61 Airtel Edition भारत में लॉन्च, फ्री मिल रहा 50GB डेटा, ये है कीमत और फीचर्स
POCO M6 Plus फ्लिपकार्ट पर लॉन्च होगा. हालांकि, लॉन्च से पहले ही ये स्मार्टफोन Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. ऐमेजॉन पर ये स्मार्टफोन 14,999 रुपये में लिस्ट है, जो इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है. फोन 2 अगस्त को सेल पर आएगा. हालांकि, ऐमेजॉन पर इस फोन की लिस्टिंग कितनी सही है. इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है.
POCO M6 Plus चीन में लॉन्च हुए Redmi Note 13R का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है. फोन में 6.79-inch का LCD डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा. इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा. वहीं रियर साइड में 108MP के मेन लेंस वाला डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा.
यह भी पढ़ें: POCO F6 Review: पावरफुल मिड रेंज स्मार्टफोन, जानिए कैसा है ओवरऑल परफॉर्मेंस
स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आ सकता है. इसे 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इसमें 5030mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी.