scorecardresearch
 

Poco ने लॉन्च किया सस्ते 5G फोन का नया वेरिएंट, कम कीमत में मिलेगा 50MP कैमरा

Poco M6 Pro 5G Price in India: पोको ने हाल में लॉन्च हुए M6 Pro का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो कॉन्फिग्रेशन में पिछले महीने यानी अगस्त में लॉन्च किया था. इसमें आपको 6GB RAM और 128GB तक का स्टोरेज मिलता है. फोन 50MP के मेन लेंस वाले डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Poco M6 Pro में क्या होगा खास?
Poco M6 Pro में क्या होगा खास?

पोको ने Poco M6 Pro 5G  का नया वेरिएंट इंट्रोड्यूस किया है, जो ज्यादा स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को पिछले महीने भारत में लॉन्च किया है. उस वक्त कंपनी ने इसे 4GB RAM + 64GB स्टोरेज और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज में लॉन्च किया था. 

Advertisement

अब कंपनी ने इसका 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया है. ये स्मार्टफोन एक सस्ता 5G ऑप्शन है, जो 11 हजार रुपये के बजट में आता है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और दूसरी डिटेल्स. 

कितनी है कीमत? 

Poco M6 Pro 5G का 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 11,999 रुपये में लॉन्च हुआ है. वहीं इसका 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट 10,999 रुपये में आता है, जबकि 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है. ये फोन पावर ब्लैक और फॉरेस्ट ग्रीन कलर में आता है. इसे आप Flipkart से खरीद सकेंगे. फोन 14 सितंबर से उपलब्ध होगा. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

डुअल सिम सपोर्ट वाले Poco M6 Pro 5G में आपको 6.79-inch का Full HD+ डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. स्क्रीन 240Hz तक के टच सैंपलिंग रेट के साथ आती है. डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass 3 दिया गया है. हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- POCO M5 4G Review: कम बजट में मिलेगी दमदार बिल्ड क्वालिटी, नॉन 5G यूजर्स के अच्छा ऑप्शन

इसमें आपको 6GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज ऑप्शन मिलता है. स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है. हैंडसेट डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 50MP का मेन लेंस और 2MP का AI सेंसर दिया गया है. फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है. 

ये भी पढ़ें- POCO F5 5G Review: मिड रेंज बजट में फ्लैगशिप परफॉर्मेंस, बैटरी भी दमदार

डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा. फोन IP53 रेटिंग के साथ आता है. 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement