Poco जल्द ही भारतीय बाजार में एक नया टैबलेट लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने आधिकारिक रूप से इसे कन्फर्म कर दिया है. ब्रांड ने टैबलेट का डिजाइन और डिस्प्ले के स्पेसिफिकेशन्स शेयर किए हैं. ये डिवाइस सिर्फ Wi-Fi वेरिएंट में आएगा. Poco Pad को कंपनी कई मार्केट में पहले ही लॉन्च कर चुकी है.
कंपनी ने इसे मई में लॉन्च किया था. 5G कनेक्टिविटी के अलावा भारतीय वेरिएंट में वे सारे ही स्पेसिफिकेशन्स मिलते हैं, जो ग्लोबल वेरिएंट में दिए गए हैं. ये डिवाइस Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर और 10000mAh की बैटरी के साथ आता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
Poco Pad 5G को कंपनी 23 अगस्त को लॉन्च कर रही है. ये दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा. कंपनी ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी है. टैबलेट को ब्लू कलर में टीज किया गया है. इसके साथ ही कंपनी ने स्टॉयलस और कीबोर्ड को भी टीज किया है.
यह भी पढ़ें: Poco M6 Plus 5G भारत में लॉन्च, सिर्फ 11,999 कीमत, मिलेगा 108MP का कैमरा
ग्लोबल वेरिएंट की बात करें, तो Poco Pad को कंपनी ने ब्लू और ग्रे कलर में लॉन्च किया था. टैबलेट के निचले हिस्से में स्पीकर ग्रील, USB Type-C पोर्ट और 3.5mm का ऑडियो जैक मिलता है. टैबलेट की माइक्रोसाइट ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर लाइव हो गई है.
Poco Pad 5G में 12.1-inch का डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. स्क्रीन 600 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. ये स्क्रीन TÜV Rheinland ट्रिपल सर्टिफिकेशन के साथ आती है. कंपनी ने इसके अलावा कोई अन्य स्पेसिफिकेशन्स कन्फर्म नहीं किया है.
यह भी पढ़ें: POCO ला रहा 108MP कैमरे वाला बजट 5G फोन, मिलेगी 5030mAh की बैटरी, जानिए डिटेल्स
हालांकि, इसके फीचर्स ग्लोबल वेरिएंट वाले ही होंगे. ग्लोबल वेरिएंट Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलता है. टैबलेट Android 14 पर बेस्ट Hyper OS पर काम करेगा. इसमें Wi-Fi का सपोर्ट मिलेगा.