पोको ने ग्लोबल मार्केट में गुरुवार को दो नए फोन लॉन्च किए हैं. कंपनी ने Poco X4 GT और Poco F4 5G को लॉन्च किया है. Poco X4 GT में कंपनी ने 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया है. हैंडसेट MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर पर काम करता है.
इसमें कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें वेपर कूलिंग और 64MP का कैमरा शामिल हैं. आइए जानते हैं Poco X4 GT की कीमत और इसके दमदार फीचर्स की डिटेल्स.
कंपनी ने इस फोन को फिलहाल ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है. भारत में इसकी लॉन्चिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं है. हैंडसेट दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है. इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 379 यूरो (लगभग 31,200 रुपये) है. वहीं 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 429 यूरो (लगभग 35,300 रुपये) है.
कंपनी ने इसे अर्ली बर्ड ऑफर के साथ पेश किया है. यानी आप इसके बेस वेरिएंट को 299 यूरो (लगभग 24,600 रुपये) में और टॉप वेरिएंट को 349 यूरो (लगभग 28,700 रुपये) में खरीद सकते हैं. ये ऑफर 27 जून से 7 जुलाई तक उपलब्ध रहेगा. हैंडसेट ब्लैक, ब्लू और सिल्वर कलर में मिलेगा.
डुअल सिम सपोर्ट वाला Poco X4 GT स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है. इसमें 6.6-inch का Full HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है. स्क्रीन 144Hz रिफ्रेश रेट और 270Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करती है. फोन गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन और Dolby Vision के साथ आता है.
इसमें MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर दिया गया है. हैंडसेट में 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. ऑप्टिक्स की बात करें तो फोन में 64MP का मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है. फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है.
डिवाइस को पावर देने के लिए 5080mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W की वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर मिलते हैं. कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में Wi-Fi 6, 5G, Bluetooth v5.3, GPS/ A-GPS, NFC, 3.5mm जैक और USB Type-C पोर्ट दिया गया है.