scorecardresearch
 

120Hz AMOLED स्क्रीन और 5000mAh बैटरी के साथ Poco X5 लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Poco X5 Lauched: कंपनी ने अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन Poco X5 को लॉन्च कर दिया है. इस फोन को ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया है. Poco X5 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का है. इस फोन की दूसरी डिटेल्स यहां पर बता रहे हैं.

Advertisement
X
Poco X5 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है
Poco X5 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है

Poco X5 Pro के साथ कंपनी ने Poco X5 को भी ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है. Poco X5 को बजट सेगमेंट में उतारा गया है. इस फोन में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा इसमें 120Hz AMOLED स्क्रीन भी दी गई है. 

Advertisement

Poco X5 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 5000mAh की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है. 

Poco X5 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स 

Poco X5 में 6.67-इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है. इसका डिस्प्ले पैनल Full HD+ रेज्योलूशन के साथ आता है. इसका रेज्योलूशन 1080x2400 पिक्सल का है. ये 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. फोन में 1200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है. 

इस फोन में Snapdragon 695 प्रोसेसर का इस्तेमाल Adreno 619 GPU के साथ किया गया है. इसके भी रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और एक 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है. 

Advertisement

फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 13-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें 5,000mAh की बैटरी 33W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. फोन में 3.5mm ऑडियो जैक और IR ब्लास्टर भी दिया गया है. 

Poco X5 की कीमत

Poco X5 को ब्लैक, ग्रीन या ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. इसको अभी भारतीय मार्केट में पेश नहीं किया गया है. Poco X5 की कीमत 249 डॉलर (लगभग 20,500 रुपये) से शुरू होती है. कई देशों में इसकी बिक्री आज से शुरू होगी. भारतीय उपलब्धता को लेकर फिलहाल कोई जानकारी कंपनी की ओर से नहीं दी गई है. 

 

Advertisement
Advertisement