scorecardresearch
 

Poco X5 Pro की पहली सेल आज, केवल 3,645 रुपये में ले आएं घर, जानें ऑफर्स

Poco X5 Pro Sale in India: कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन Poco X5 Pro आज भारत में पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होगा. इस फोन को आज दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए पेश किया जाएगा. इसकी सेल ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए की जाएगी. कंपनी इसको खरीदने पर ऑफर भी दे रही है.

Advertisement
X
Poco X5 Pro की पहली सेल आज
Poco X5 Pro की पहली सेल आज

Poco ने पिछले हफ्ते अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन Poco X5 Pro को लॉन्च किया है. इस डिवाइस में कई हाई-एंड स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं. इस वजह से गेमर्स के लिए ये काफी खास हो जाता है. Poco X5 Pro Snapdragon 778G प्रोसेसर और IR ब्लास्टर के साथ सबसे सस्ता फोन है. 

Advertisement

इस फोन को आज पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. Poco X5 Pro की सेल आज Flipkart के जरिए की जाएगी. इसको खरीदने पर कंपनी आज ऑफर भी देगी. यहां पर आपको इस फोन की सेल डिटेल्स और ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं. 

Poco X5 Pro की सेल डिटेल्स

Poco X5 Pro को आज पहली बार सेल के लिए फ्लिपकार्ट के जरिए उपलब्ध करवाया जाएगा. इसकी सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इसकी कीमत 22,999 रुपये से शुरू होती है. ये कीमत इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए है. 

इसके दूसरे वैरिएंट में 8GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. ऑफर के साथ इसको काफी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है. ICICI और HDFC बैंक क्रेडिट या डेबिट के साथ 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इससे इस फोन की शुरुआती कीमत कम होकर 20,999 रुपये हो जाती है. 

Advertisement

इसके अलावा कंपनी इस पर नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी 3645 रुपये प्रति महीने पर दे रही है. इसके अलावा यूजर्स को 20,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. फोन को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसको आप ब्लैक, पोको येलो और ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. 

Poco X5 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

Poco X5 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.67-इंच की Xfinity डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है. ये फोन Full-HD+ रेज्योलूशन AMOLED पैनल के साथ आता है. इसमें डॉल्बी विजन और HDR10+ का भी सपोर्ट दिया गया है. फोन Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है. 

फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 108-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है. इसके फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. ये Snapdragon 778G चिपसेट के साथ आता है. फोन में 5,000mAh की बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है.

Advertisement
Advertisement