Poco ने आज Poco X5 Series को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में कंपनी ने Poco X5 और Poco X5 Pro को लॉन्च किया है. कंपनी ने Poco X5 Pro को 108-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ लॉन्च किया है जबकि सेल्फी के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
Poco X5 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
Poco X5 Pro में 6.67-इंच की Full HD+ OLED स्क्रीन दी गई है. इसका पिक्सल रेज्योलूशन 1080 x 2400 का है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है. ये स्मार्टफोन Snapdragon 778G के साथ आता है. इसको 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वैरिएंट के अलावा 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वैरिएंट में भी पेश किया गया है. इसमें Android 12 का सपोर्ट दिया गया है.
फोटोग्राफी की बात करें को इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 108-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और एक 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस फोन में 5,000mAh की बैटरी 67W वायर्ड चार्जिंग के साथ दी गई है.
Poco X5 Pro की कीमत
कंपनी ने कहा है कि Poco X5 Pro को आज शाम खरीदारी के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है. इसको Flipkart के जरिए स्पेशल अर्ली एक्सेस सेल में बेचा जा रहा है.
Poco X5 Pro 5G की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 22,999 रुपये से शुरू होती है. ICICI बैंक के साथ 2,000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये डिस्काउंट डेबिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन और क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर दिया जा रहा है. 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के लिए आपको 24,999 रुपये खर्च करने होंगे.
डिस्काउंट के बाद आप इसको 20,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसकी सेल 13 फरवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू होगा. इसको ब्लू, येलो और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है.