scorecardresearch
 

64MP कैमरे वाला 5G फोन हुआ सस्ता, Flipkart पर बंपर डिस्काउंट, इतनी रह गई कीमत

Poco ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है और उसके बाद अपने पुराने हैंडसेट Poco X6 5G की कीमत पर बड़ा डिस्काउंट लिस्टेड किया गया है. भारत में अब इस हैंडसेट को 20 हजार रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकता है. इसमें 5000mAh की बैटरी, फास्ट चार्जर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है.

Advertisement
X
Poco X6 5G की कीमत हुई कम.
Poco X6 5G की कीमत हुई कम.

Poco ने भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसका नाम Poco X6 New 5G है. उसके साथ ही कंपनी ने अपने पुराने हैंडसेट की कीमत को डिस्काउंट के साथ लिस्टेड किया है. दरअसल, Poco X6 Flipkart पर भारी डिस्काउंट में मिल रहा है, जिसके बाद इस हैंडसेट की कीमत 20 हजार रुपये से कम हो गई है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

Advertisement

Poco के इस हैंडसेट में कई अच्छे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं. इसमें 6.67-inch का 120Hz का रिफ्रेश रेट्स, 5,000mAh की बैटरी, Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. 

Poco X6 5G पर भारी डिस्काउंट ये है नई कीमत 

Poco X6 की लॉन्चिंग के दौरान शुरुआती कीमत 21,999 रुपये थी, और अब यह फ्लिपकार्ट पर मौजूदा समय में 19,999 रुपये में लिस्टेड है. इस प्राइस सेगमेंट में 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है. इस हैंडसेट पर कोई बैंक ऑफर्स लिस्टेड नहीं है. हालांकि कस्टमर एक्सचेंज ऑफर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं. लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, यूजर्स 17,500 रुपये का मैक्सिमम एक्सचेंज बोनस का फायदा उठा सकते हैं. 

Poco X6 5G के स्पेसिफिकेशन 

Poco X6 5G में 6.67 inch का डिस्प्ले दिया है, जिसमें AMOLED स्क्रीन है. यह स्क्रीन 1220 x 2712 पिक्सल रेजोल्युशन के साथ आती है. इसमें यूजर्स को 1800 nits पीक ब्राइटनेस मिलेगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: POCO X6 Neo 5G हुआ लॉन्च, 108MP कैमरा के साथ मिलती है 5000mAh बैटरी, सिर्फ इतनी है कीमत

Poco X6 5G का कैमरा 

Poco के इस मोबाइल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 64MP,, सेकेंडरी कैमरा 8 MP और तीसरा कैमरा 2MP का कैमरा दिया है. इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. 

यह भी पढ़ें: Xiaomi HyperOS के साथ लॉन्च होगा POCO X6 Pro, कंपनी ने किया कन्फर्म, जानिए डिटेल्स

Poco X6 5G का प्रोसेसर और अन्य फीचर्स 

Poco का यह फोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट के साथ आता है. इसमें 8GB तक RAM और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. इसमें 5100mAh की बैटरी और 67W की बैटरी दी है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement