POCO X6 सीरीज 11 जनवरी को लॉन्च हो रही है. इस सीरीज में कंपनी दो स्मार्टफोन POCO X6 और POCO X6 Pro लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को टीज करना शुरू कर दिया है. पिछले साल Xiaomi ने चीन में HyperOS को लॉन्च किया है. भारत में भी कंपनी इसका विस्तार कर रही है.
हाल में ही कंपनी ने कुछ डिवाइसेस के लिए HyperOS का ऐलान किया है. अपकमिंग पोको फोन भी इसी ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा. कंपनी ने इसे कन्फर्म कर दिया है. आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स की डिटेल्स.
POCO X6 Pro चीन में लॉन्च हुए Redmi K70e का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है. वहीं POCO X6 हाल में लॉन्च हुए Redmi Note 13 Pro का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है. कंपनी ने कन्फर्म किया है कि POCO X6 Pro को कंपनी Android 14 बेस्ड HyperOS के साथ लॉन्च करेगी. ये फोन 11 जनवरी को भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो रहा है.
ये भी पढ़ें- Xiaomi ने लॉन्च की Redmi Note 13 सीरीज, 200MP कैमरा और 120W की चार्जिंग, जानिए डिटेल्स
बता दें कि शाओमी ने इस लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम को अभी सभी फोन्स के लिए रोलआउट नहीं किया है. हाल में लॉन्च हुए Redmi Note 13 5G सीरीज में भी यूजर्स को पुराना MIUI 14 मिलता है. कंपनी ने पोस्ट कर जानकारी दी है कि ग्लोबल मार्केट के साथ ही भारत में भी इस फोन को HyperOS के साथ लॉन्च किया जाएगा.
HyperOS कंपनी का नया ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसे ब्रांड ने पिछले साल चीन में रोलआउट किया था. उस वक्त कंपनी ने इसे चुनिंदा डिवाइसेस के लिए ही रिलीज किया था. कंपनी ने इसे MIUI के तुलना में बेहतर किया है. इसमें आपको फास्ट बूट टाइम, UI ट्वीक और एनिमेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं.
पोको का ये फोन MediaTek Dimensity 8300 Ultra प्रोसेसर के साथ आएगा. इसमें आपको वेपरकूलिंग मिलेगी. डिवाइस में 6.67-inch का AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा. डिवाइस में 64MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा.
ये भी पढ़ें- Redmi 13C 5G Review: कंपनी का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, क्या खरीदना चाहिए?
वहीं फ्रंट में कंपनी 16MP का सेल्फी कैमरा दे सकती है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5500mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 90W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है.