POCO भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने 27 दिसंबर यानी आज अपनी POCO X6 सीरीज की भारत में लॉन्चिंग को कन्फर्म किया है. शाओमी का सब-ब्रांड POCO अपकमिंग X6 सीरीज में दो फोन्स- POCO X6 और POCO X6 Pro लॉन्च कर सकता है. ये दोनों ही फोन्स POCO X5 सीरीज के सक्सेसर होंगे.
ब्रांड का दावा है कि ये पहले फोन्स होंगे, जिसमें आपको MediaTek Dimensity 8300 Ultra प्रोसेसर मिलेगा. रिपोर्ट्स की मानें तो POCO X6 Pro स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हुए Redmi K70E का रिब्रांडेड वर्जन होगा. कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर POCO X6 सीरीज की लॉन्चिंग को कन्फर्म किया है.
हालांकि, ब्रांड ने इसकी लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है. कंपनी ने इसके लॉन्च का हिंट दिया है. उम्मीद है कि कंपनी इस हैंडसेट को जनवरी में लॉन्च कर सकती है. ये स्मार्टफोन पहला फोन होगा, जो MediaTek Dimensity 8300 Ultra के साथ लॉन्च होगा. फ्लिपकार्ट पर भी इसका टीजर पेज लाइव हो गया है.
ये भी पढ़ें- 50MP कैमरा के साथ POCO M6 5G हुआ लॉन्च, Flipkart से डिस्काउंट पर खरीद पाएंगे आप
Redmi K70E चीन में लॉन्च हो चुका है, इसलिए हमें इसकी कीमत का पता है. अगर भारत में ये फोन लॉन्च होता है, जो इसकी कीमत चीनी वेरिएंट के आसपास ही होगी. चीन में Redmi K70E की कीमत 1999 युआन (लगभग 23 हजार रुपये) से शुरू होती है. ये कीमत फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है.
POCO X6 Pro 5G में हमें 6.67-inch का OLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा. इसमें MediaTek Dimensity 8300 Ultra प्रोसेसर मिलेगा. फोन 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है. इसमें UFS4.0 स्टोरेज मिलता है.
ये भी पढ़ें- POCO का नया बजट स्मार्टफोन, 5,000mAh की बैटरी और 50 मेगापिक्सल कैमरा, कीमत 8499 रुपये
हैंडसेट में ट्रिलप रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 64MP का है. ये कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5500mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी.