scorecardresearch
 

सुरक्षा एजेंसी की रिपोर्ट, गृह मंत्रालय की चिट्ठी...और भारत में बैन हो गया BGMI, जानें पूरी इनसाइड स्टोरी

Battlegrounds Mobile India (BGMI) Banned in India: पॉपुलर बैटल रॉयल गेम BGMI को भारत में बैन कर दिया गया है. इसको देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने के कारण बैन किया गया है. ये गेम अब गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से हटा दिया गया है. एक रिपोर्ट में इसको बैन करने का कारण बताया गया है.

Advertisement
X
BGMI
BGMI

Battlegrounds Mobile India (BGMI) को भारत में बैन कर दिया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, इस गेम को चीनी कनेक्शन की वजह से बैन किया गया है. इसको लेकर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी ने रिपोर्ट किया था. इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Meity) को मिली गृह मंत्रालय (MHA) की एक चिट्ठी ने इस गेम को भारत में बैन करवा दिया. 

Advertisement

इसको लेकर News18 की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि ये गेम यूजर के डेटा को हारवेस्ट कर रहा था. इससे साइबर खतरा था. यूजर के डेटा का यूज कर उसकी प्रोफाइलिंग करके भारतीय यूजर्स पर टारगेटेड साइबर अटैक किया जा सकता था. 

वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, BGMI में कई खामियां पाई गई थी. इसमें सबसे प्रमुख चीन में स्थित सर्वर से डायरेक्टिली या इनडायरेक्टली कम्युनिकेट करना था. रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से बताया गया है कि वैसे रिब्रांडेड ऐप्स जो चीन स्थित सर्वर से कम्युनिकेट कर रहे हैं उन्हें भी आने वाले समय में बैन किया जाएगा. 

भारतीय एजेंसियों की कई राउंड एनालिसिस के बाद गूगल को इस बैटल रॉयल गेम को प्ले स्टोर से हटाने के लिए कहा गया था. एनालिसिस में बताया गया कि इस ऐप में मैलेशियल कोड्स थे. इसके अलावा ये कई क्रिटिकल परमिशन की भी मांग करता था. 

Advertisement

रिपोर्ट में बताया गया है कि इससे यूजर्स के डेटा को सर्विलांस पर कैमरा, माइक्रोफोन, लोकेशन ट्रैकिंग और मैलिशियस नेटवर्क के जरिए रखा जा सकता है. ये ऐप्स भारत की सुरक्षा के लिए खतरा है. ये इनपुट्स मिलते ही इस पर एक्शन लिया गया. 

BGMI को भारत में बैन करने वाला ऑफिशियल ऑर्डर फिलहाल सामने नहीं आया है. लेकिन, Meity इसको लेकर प्रोसेस शुरू कर चुका है और इसे ऐप स्टोर्स से हटाया जा चुका है. हाल ही में गेम के डेवलपर Krafton ने कहा है कि ये गेम को वापस लाने पर काम कर रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement