Cryptocurrency स्कैम्स काफी तेजी से बढ़े हैं. अब एक नए Crypto Fraud में पॉपुलर YouTube गेम स्ट्रीमर ने करोड़ों रुपये का स्कैम अपने फैन्स के साथ किया है. YouTuber ने खुद की क्रिप्टोकरेंसी बनाने का कहकर उसमें अपने फैन्स से पैसे लगाने के लिए कहा था. उन पैसों से उसने अपने लिए नई Tesla कार खरीद ली.
इसको लेकर TheGamer और Kotaku ने रिपोर्ट किया है. अब तक अनजान फ्रॉडस्टर इस तरह का स्कैम करते थे अब एक फेमस YouTuber Ice Poseidon ने ऐसा किया है. उन्होंने अपने फैन्स को कन्विन्स करके 500,000 डॉलर चुराने में कामयाब हो गया.
रिपोर्ट के अनुसार उसने अपने फैन्स को CxCoin में इनवेस्ट करने के लिए कहा. ये क्रिप्टोकरेंसी को केवल पंप और फिर डंप करने के लिए ही बनाया गया था. जबकि YouTuber Ice Poseidon ने अपने फैन्स को इसे लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट बताया.
इस स्कैमर का असली नाम Paul Denino बताया गया है. इस स्कैम से उसने 500,000 डॉलर का फ्रॉड किया लेकिन उसने 200,000 डॉलर का यूज उन डेवलपर्स को देने के लिए किया जिन्होंने इस स्कैम को बढ़ाने में उसका साथ दिया था.
उस पर ये भी आरोप लगाया गया है कि उसने बाकी बचे पैसे में से अपने के लिए नई Tesla कार खरीदी. कार खरीदने को भी उसने YouTube पर लाइव स्ट्रीम किया था. जब इसको लेकर दूसरे YouTuber ने सवाल खड़े किए तब उसने माना कि उसने अपने फैन्स के साथ क्रिप्टोकरेंसी स्कैम किया है.
लेकिन, इस स्कैम के लिए उसने अपने फैन्स को ही जिम्मेदार बताया. उसने कहा इसके लिए उसके ओवर-इमोशनल फैन्स ही जिम्मेदार हैं. उसने ये भी कहा वो ज्यादातर पैसों को अपने पास ही रखेगा.