scorecardresearch
 

साथ लेकर घूमें Portable Fridge, बड़े काम का है ये 1,500 रुपये से भी कम में आने वाला गैजेट

गर्मियों में Portable Fridge की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ जाती है. Portable Fridge को आप आसानी से कार में सेट कर सकते हैं. इसे लेकर आप किसी ट्रिप पर भी जा सकते हैं. 1,500 रुपये कम में भी पोर्टेबल फ्रिज उपलब्ध है.

Advertisement
X
Hoox Smart Cup Mini
Hoox Smart Cup Mini
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऐमेजॉन से सस्ते में खरीदें पोर्टेबल फ्रिज
  • ड्रिंक्स को ठंडा करने में आएगा काम

Portable Fridge: गर्मी काफी ज्यादा है. ऐसे में लोग ठंडा पानी या कोल्ड ड्रिंक्स पीना पसंद करते हैं. लेकिन, कई बार जब हम किसी ट्रिप पर होते हैं तो काफी मुश्किल से कोल्ड ड्रिंक्स या ठंडा पानी मिलता है. ऐसे में आप Portable Fridge का यूज कर सकते हैं. 

Advertisement

आप किसी भी कार ट्रिप में अपने साथ Portable Fridge को रखकर घूम सकते हैं. इससे आप अपनी ड्रिंक को ठंडा रख सकते हैं. इसे कार में आसानी से सेट किया जा सकता है. इस Smart Cup Mini कार Fridge को आप 1,500 रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं. 

ये आपकी ड्रिंक को ठंडा या गर्म दोनों कर सकता है. इसमें 500ml तक की कैपिसिटी दी गई है. यानी ये आपके लिए स्मार्ट कार एक्सेसरीज की तरह काम करेगा. Semiconductor Peltier टेक्नोलॉजी की वजह से ये तुरंत ड्रिंक को ठंडा या गर्म कर सकता है. 

ये भी पढ़ें:- Realme GT 2 Pro फर्स्ट इंप्रेशन: अफोर्डेबल कीमत वाला फ्लैगशिप किलर! बन सकता है वनप्लस का विकल्प?

आप ई-कॉमर्स साइट ऐमेजॉन से Hoox Smart Cup Mini car Refrigerator/Fridge and Heater खरीद सकते हैं. इसकी कीमत कंपनी ने ऐमेजॉन पर 1,499 रुपये रखी है. ये 12V का पावर कंज्यूम आपकी कार से करता है. 

Advertisement

इसे कार में आप आसानी से सेट करके इससे कोल्ड ड्रिंक या पानी के बोतल को ठंडा कर सकता है. कंपनी का दावा है ये ड्रिंक को 5 डिग्री तक ठंडा कर देता है. इसका साइज 6 x 6 x 14 सेंटीमीटर का है. कंपनी ने कहा ये Universal Design के साथ आता है. इस वजह से इसे किसी भी कार में सेट किया जा सकता है. 

ये पोर्टेबल फ्रिज उनके लिए काफी बेहतर ऑप्शन है जो अपनी कार से ज्यादा घूमना पसंद करते हैं. इसके अलावा आप दूसरे पोर्टेबल फ्रीज के साथ भी जा सकते हैं. दूसरे पोर्टेबल फ्रिज इतने सस्ते नहीं है लेकिन, उसमें ज्यादा बोतल रखने का ऑप्शन होता है. 

 

Advertisement
Advertisement