scorecardresearch
 

इस चीनी कंपनी के स्मार्टफ़ोन में मिले डेटा और पैसे चोरी करने वाले प्री इंस्टॉल्ड मैलवेयर

चीनी कंपनी Tecno के स्मार्टफोन में दो मैलवेयर पाए गए है. रिपोर्ट के मुताबिक ये दोनों मैलवेयर यूजर का डेटा और पैसा चुराते हैं. बिना यूजर के इजाजात के पेड ऐप सब्सक्राइब करके ऐसा किया जाता है.

Advertisement
X
Photo for representation
Photo for representation
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चीनी कंपनी Tecno के स्मार्टफोन में पाए गए दो मैलवेयर
  • ये दोनों मैलवेयर स्मार्टफोन में पहले से ही इंस्टॉल्ड थे
  • सिक्योरिटी फर्म का दावा, ये मैलवेयर फ्रॉड करने के लिए डाले गए थे.

चीनी स्मार्टफ़ोन और मैलवेयर का कनेक्शन नया नही है. कई ऐसे उदाहरण मिले हैं जहां छोटी से बड़ी चीनी कंपनियों के स्मार्टफोन्स में मैलवेयर मिले हैं और डेटा चोरी का भी इलज़ाम लगा है.

Advertisement

अच्छे स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स के बावजूद कई बार चीनी स्मार्टफोन्स लेना कई यूज़र्स को भारी पड़ता है. ऐसे ही अब एक चीनी कंपनी Tecno पर सवाल उठ रहे हैं.

Tecno भारत में अपने मोबाइल फ़ोन बेचती है और ये चीनी कंपनी Transsion Holding के अंदर आती है. इसी पेरेंट कंपनी के तहत Infinix और iTel भाी आती हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक़ Tecno के स्मार्टफ़ोन Tecno W2 में दो मैलवेयर पाए गए हैं. ये मैलवेयर खतरनाक हैं और ये बिना यूज़र्स की जानकारी के उनके फ़ोन में ऐप्स डाउनलोड करते हैं. इतना ही नहीं पेड सर्विस भी सब्सक्राइब करते हैं.

बजफीड न्यूज़ और मोबाइल सिक्योरिटी सर्विस सिक्योर D के मुताबिक़ इस स्मार्टफ़ोन में दो मैलवेयर - xHelper और Triada पाए गए है. चौंकाने वाली बात ये है कि इन्होंने दावा किया है कि ये दोनों मैलवेयर पहले से ही स्मार्टफ़ोन में इंस्टॉल्ड हैं.

Advertisement

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि ये मैलवेयर यूज़र का डेटा ड्रेन करते है और सब्सक्रिप्शन सर्विस के ज़रिए पैसे भी चुराने का काम कर रहे हैं. ये एक तरह का फ़्रॉड है जिसके जरिए यूज़र्स का डेटा और पैसे पेड सर्विस को सब्सक्राइब करके किया जाता है.

मोबाइल सिक्योरिटी फ़र्म D Security ने दावा किया है कि कंपनी की तरफ से तैयार किए गए सिक्योरिटी सिस्टम ने Transsion फोन्स से 8.44 लाख फ्रॉड वाले ट्रांजैक्शन ब्लॉक किए हैं.

Transsion ने टेक्नो के Tecno W2 स्मार्टफोन में इन दो मैलवेयर होने की रिपोर्ट के बारे में कुछ भी नहीं कहा है. बजफीड न्यूज़ के मुताबिक़ हालांकि, कंपनी ने कहा है कि ये सप्लाई चेन के वेंडर का मामला है.

 

Advertisement
Advertisement