scorecardresearch
 

PUBG Mobile भारत में दिवाली के मौक़े पर कर सकता है वापसी

PUBG Mobile इस दिवाली के मौक़े पर भारत में वापसी कर सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक़ कंपनी ग्लोबल क्लाउड स्टोरेज प्रोवाइडर्स से बातचीत कर रही है.

Advertisement
X
PUBG
PUBG
स्टोरी हाइलाइट्स
  • PUBG Mobile भारत में दिवाली के मौक़े पर कर सकता है वापसी
  • Tenecent ने हाल ही में भारत में PUBG Mobile का अपना सर्वर बंद कर दिया है.

हाल ही में चीनी कंपनी Tencent ने भारत में अपने सभी PUBG Mobile सर्वर को शटडाउन किया है. पबजी मोबाइल बैन तो भारत में पहले ही हो चुका था, लेकिन सर्वर्स चल रहे थे, अब ये पूरी तरह से काम करना बंद कर चुका है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक़ PUBG Mobile फिर से भारत में वापसी कर सकता है. टेक क्रंच के मुताबिक़ दो सूत्रों ने ये कन्फर्म किया है कि Pubg Mobile एक बार फिर से भारत में वापसी करने को तैयार है.

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि PUBG Mobile की पेरेंट साउथ कोरियन कंपनी पिछले कुछ हफ़्तों से ग्लोबल क्लाउड सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ बातचीत कर रही है.

भारत में यूज़र डेटा लोकली स्टोर करने को लेकर साउथ कोरियन कंपनी क्लाउड सर्विस प्रोवाइडर्स से बातचीत कर रही है. फ़िलहाल ये नहीं बताया गया है कि इसके लिए किस कंपनी के साथ करार किया जाएगा.

रिपोर्ट के मुताबिक़ इस गेमिंग कंपनी ने भारत के हाई प्रोफ़ाइल स्ट्रीमर्स से तैयार रहने के लिए कहा गया है. उन्हें बताया गया है कि वो इस साल के अंत तक PUBG Mobile के वापस आने की उम्मीद कर सकते हैं.

Advertisement

PUBG कॉर्पोरेशन ने अब तक इस मामले पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस महीने के आख़िर में ये दूसरे हफ़्ते में दिवाली के दौरान भारत में अपने फ्यूचर प्लान के बारे में ऐलान कर सकती है.

ग़ौरतलब है कि PUBG Mobile की पेरेंट साउथ कोरियन Bluehole को अब Krafton के नाम से जाना जाता है. इस कंपनी ने भारत में टेंसेंट के साथ PUBG Mobile की पब्लिशिंग को लेकर किए गए पार्टनरशिप को ख़त्म कर रही है.

टेंसेंट के साथ भारत में पार्टनरशिप ख़त्म करने की वजह साफ़ है. चूँकि भारत में एंटी चाइना सेंटिमेंट है और ऐसे में डेटा लोकलाइजेशन को लेकर सरकार चाहती है कि लोगों का डेटा चीन न जाए और भारत में रहे.

देखें: आजतक LIVE TV

हाल ही में ये रिपोर्ट आई थी कि PUBG कॉर्पोरेशन भारत में एयरटेल के साथ पार्टनर्शिल करके वापसी कर सकती है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि पेटीएम से भी पबजी कॉर्पोरेशन ने बातचीत की है.

दूसरे देशों के लिए PUBG Mobile का पब्लिशिंग राइट अभी भी चीनी कंपनी Tencent के पास ही रहेगा. पिछले कुछ समय में पबजी कॉर्पोरेशन की तरफ़ से भारत में जॉब पोस्टिंग भी निकाली गई थी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement