scorecardresearch
 

भारत में गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से हटा PUBG Mobile, Lite वर्जन भी अब नहीं होगा डाउनलोड

भारत सरकार ने बुधवार को देश में चीन पर डिजिटल वार करते हुए 118 चीनी ऐप्स को बैन कर दिया. इस लिस्ट में भारत का सबसे पॉपुलर गेमिंग ऐप PUBG Mobile भी शामिल है. अब ऐप को बैन किए जाने के लगभग दो दिन बाद भारत में इसे गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से हटा दिया गया है.

Advertisement
X
PUBG
PUBG
स्टोरी हाइलाइट्स
  • PUBG मोबाइल गूगल प्ले स्टोर से हटा
  • PUBG मोबाइल ऐपल ऐप स्टोर से हटा
  • ऐप का Lite वर्जन भी ऐप स्टोर्स से हटाया गया

भारत सरकार ने बुधवार को देश में चीन पर डिजिटल वार करते हुए 118 चीनी ऐप्स को बैन कर दिया. इस लिस्ट में भारत का सबसे पॉपुलर गेमिंग ऐप PUBG Mobile भी शामिल है. अब ऐप को बैन किए जाने के लगभग दो दिन बाद भारत में इसे गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से हटा दिया गया है.

Advertisement

PUBG Mobile को अब एंड्रॉयड या iOS यूजर्स ऐप स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं. प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर अब जब आप सर्च करेंगे तो आपको रिजल्ट्स नहीं मिलेंगे. भारत में पहले भी जब चीनी ऐप्स का बैन किया गया था, तब ऐसा ही हुआ था. बैन की प्रक्रिया को पूरा करने का अगला स्टेप ये होगा कि भारत में इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स द्वारा PUBG मोबाइल का ऐक्सेस ब्लॉक किया जाएगा.

हालांकि, आपको बता दें अगर आप गूगल पर PUBG Mobile सर्च करेंगे तो आपको ऐप को डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर लिस्टिंग दिखाई देगा. लेकिन जैसे ही आप लिंक को सेलेक्ट कर प्ले स्टोर पहुंचेंगे ऐप डाउनलोड नहीं होगा. चूंकि ये कदम अभी-अभी उठाया गया है, ऐसे में संभव है कि प्ले स्टोर लिस्टिंग को क्लियर करने में थोड़ा समय लगे.

Advertisement

आपकी जानकारी के लिए बता दें PUBG Mobile के साथ ही इसके लाइट वर्जन PUBG Mobile Lite को भी ऐप स्टोर्स से हटा दिया गया है. ध्यान रहे भारत में PUBG को बैन नहीं किया गया है, यानी आप PC या गेमिंग कंसोल पर इसे खेल सकते हैं.

बुधवार को 118 चीनी ऐप्स को बैन करते हुए सरकार ने बयान जारी किया और कहा कि ये पहले के ऐप्स की ही तरह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा थे.

PUBG पर पाबंदी लगाए जाने पर अपनी प्रतिक्र‍िया दें...

 

Advertisement
Advertisement