PUBG: New State को गुरुवार को लॉन्च किया गया और एक दिन के ही भीतर बैटल रॉयल गेम ने गूगल प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड्स हासिल कर लिया. गौर करने वाली बात ये भी है कि काफी सारे यूजर्स ने गेम को पहले से ही रजिस्टर किया था. इससे कई डिवाइसेज में ये ऑटो डाउनलोड भी हुआ.
गूगल प्ले स्टोर पर PUBG: New State को 10 मिलियन (1 करोड़) से भी ज्यादा डाउनलोड कर लिया गया है. ये आंकड़ा काफी दिलचस्प है क्योंकि इसे गुरुवार को ही लॉन्च किया गया था. डाउनलोड का आंकड़ा अगर इसी तरह बढ़ता रहा तो गेम जल्द ही टॉप चार्ट्स में शामिल हो जाएगा. इस गेम को गूगल प्ले स्टोर पर अब तक 4.1 रेटिंग भी मिल चुकी है.
आपको बता दें गेम को गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराने के बाद सर्वर में दिक्कत आ गई थी. इसके चलते गेमर्स शुरुआत में गेम को खेल नहीं पा रहे थे. एंड्रॉयड के बाद इस गेम को ऐपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध कराया गया था.
iOS ऐप में गेम का साइज 1.5GB है और ये iOS13 या इससे ऊपर के वर्जन में चलने वाले iPhones और iPadOS 13 और इससे ऊपर के वर्जन में चलने वाले iPads में ही कंपैटिबल है. इसी तरह एंड्रॉयड के लिए एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो या इससे ऊपर का वर्जन इस गेम को खेलने के लिए जरूरी है.
PUBG New State को PUBG मोबाइल और BGMI वाले यूनिवर्स में ही सेट किया गया है. लेकिन, यहां ईयर 2051 है. गेम का थीम फ्यूचरिस्टिक है. गेमर्स को यहां गेम में बेहतरीन विजुअलर्स, एन्हांस्ड ग्राफिक्स और ज्यादा गेमप्ले एलिमेंट्स भी दिए गए हैं. यहां एक नया Troi मैप भी पेश किया गया है.