अगर आपके फोन का फ्रंट कैमरा लगातार आपको देख रहा हो या यों कहें कि आपको रिकॉर्ड कर रहा हो तो कैसा लगेगा? Qualcomm के नए चिपसेट में ऑलवेज ऑन कैमरा फीचर दिया गया है जिससे बवाल मच गया है.
अमेरिकी चिप मेकर Qualcomm ने नया फ्लैगशिप मोबाइल प्रोसेसर लॉन्च किया है. Qualcomm Snadpragon 8 Gen 1 प्रोसेसर में ऑलवेज ऑन कैमरा फीचर है.
Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर लॉन्च के बाद से इसकी प्राइवेसी पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. वजह ये है कि इसमें ऑलवेज ऑन कैमरा सपोर्ट दिया गया है जो प्राइवेसी के लिहाज से बेहद खतरनाक साबित हो सकता है.
Qualcomm के मुताबिक ऑलवेज ऑन कैमरा फीचर से फोन का फ्रंट कैमरा हमेशा यूजर के फेस को ढूंढता रहेगा, अगर आप इसे टच न करें तो भी. कंपनी की दलील है कि ये फीचर इस लिए है, क्योंकि इससे फेस अनलॉक फास्ट हो जाएगा.
जाहिर सी बात है कि अगर मोबाइल का फ्रंट कैमरा हमेशा ऑन रहेगा तो वो आपको कैप्चर भी कर सकता है. इसका फायदा दूसरे ऐप्स उठा कर आपकी जासूसी भी कर सकते हैं. खतरनाक ये है कि आपको पता भी नहीं चलेगा और दूसरे ऐप्स आपके फ्रंट कैमरा के जरिए आपकी जासूसी कर सकते हैं.
Qualcomm ने कहा है कि फ्रंट कैमरा से कलेक्ट किया गया डेटा फोन में ही प्रोसेस होगा और इसे क्लाउड पर प्रोसेसिंग के लिए नहीं भेजा जाएगा. कंपनी ने कहा है कि इस वजह से यूजर जैसे ही फोन को देखेंगे वो खुद से अनलॉक हो जाएगा, इसके लिए फोन को छूने की भी जरूरत नहीं होगी.
जैसे ही यूजर फोन से नजर हटाएगा फोन लॉक भी हो जाएगा. कंपनी के मुताबिक अगर आपके फोन को आप और आपके साथ कोई भी देख रहा है तो ऐसी स्थिति में फोन दूसरे के चेहरे को डिटेक्ट करके स्क्रीन के नोटिफिकेशन्स हाइड कर देगा ताकि कोई दूसरे इसे न देखे.
कुल मिला कर कंपनी की दलील ये है कि ऑलवेज ऑन कैमरा फीचर यूजर की आसानी के लिए है. अगर आप फोन को देख रहे हैं तो अनलॉक रहेगा, नजर हटा ली तो फोन लॉक हो जाएगा. आपके साथ कोई दूसरा भी फोन को देख रहा है तो प्राइवेट इनफॉर्मेशन और नोटिफिकेशन हाइड हो जाएंगे.
एक दलील ये भी दी जा सकती है कि मोबाइल फोन में वॉयस असिस्टेंट के लिए ऑलवेज ऑन माइक्रोफोन भी होते हैं. लेकिन यहां थोड़ा अलग है. क्योंकि यहां कुछ खास कीवर्ड्स होते हैं जिन्हें डिटेक्ट करने के लिए ऑलवेड ऑन माइक्रोफोन को ट्रेन किया जाता है.
उदाहरण के तौर पर ok google, hey siri या Bixby बोलने पर ये ऐक्टिवेट होते हैं. ऐक्टिवेट होने के बाद भी जब तक आपक कुछ बोल रहे होते हैं डिस्प्ले पर आइकॉन के जरिए आपको जानकारी मिलती है कि फोन आपको सुन रहा है. लेकिन ऑलवेज ऑन कैमरा के साथ ऐसा नहीं है.
ऑलवेज ऑन कैमरा के नुकसान क्या हैं?
फायदे से ज्यादा नुकसान हैं. इस फीचर का फायदा हैकर्स उठा कर आपकी जासूसी कर सकते हैं. इस फीचर से आपकी निजता का हनन हो सकता है. ये मान भी लिया जाए कि फेस डेटा फोन में ही प्रोसेस होगा, लेकिन अगर दूसरे ऐप्स इसका फायदा उठा कर आपकी जासूसी कर लें तो जिम्मेदार कौन होगा?