iPhone 14 Pro सीरीज में एक बेहद खास फीचर मिलता है. इसकी मदद से आप फोन में नेटवर्क ना होने पर भी किसी से संपर्क कर सकते हैं. हम जिस फीचर की चर्चा कर रहे हैं, वो है सैटेलाइट कम्युनिकेशन. वैसे ऐपल ने इस फीचर को सभी रीजन में लॉन्च नहीं किया है. मगर चुनिंदा रीजन में यूजर्स इसे इस्तेमाल कर सकते हैं.
Apple इस फीचर को लॉन्च करके एंड्रॉयड ने एक कदम आगे निकल गया, लेकिन ऐसा ज्यादा दिनों तक नहीं चलने वाला. एंड्रॉयड यूजर्स को भी जल्द ही ये फीचर मिलने लगेगा.
Qualcomm ने Snapdragon सैटेलाइट लॉन्च की है, जो एक टू-वे सैटेलाइट मैसेज सर्विस प्रोवाइड करेगा. इस फीचर को आप नेक्स्ट जनरेशन Android फ्लैगशिप फोन्स में देख पाएंगे.
क्वालकॉम ने इसकी जानकारी एक ब्लॉग पोस्ट में दी है. इस सैटेलाइट को लॉन्च करने के लिए ब्रांड ने Iridium और Garmin के साथ कोलैबोरेशन किया है. ये फीचर फोन के GPS और सैटेलाइट कम्युनिकेशन का इस्तेमाल टू-वे टेक्स्टिंग इनेबल करने के लिए करता है. इसकी मदद से ग्रामिण या रिमोट लोकेशन पर कम्युनिकेशन किया जा सकेगा.
Qualcomm की मानें तो Snapdragon Satellite सर्विस का फीचर Snapdragon 8 Gen2 प्रोसेसर पर काम करने वाले चुनिंदा फोन्स पर भी मिलेगा. कंपनी ने अपनी इस टेक्नोलॉजी को शोकेस किया, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे आप तब भी मैसेज भेज या हासिल कर सकते हैं. जब आपके फोन में नेटवर्क ना हो.
हालांकि, इस सर्विस के काम करने के लिए भी कुछ चीजों का होना जरूरी होता है. सैटेलाइट कम्युनिकेशन के लिए साफ आसमान का होना जरूरी है. साथ ही आपको फोन सैटेलाइट की ओर अलाइन करना होता है, जिससे कनेक्शन हो सके.
एक बार कनेक्शन स्टैब्लिश हो जाए, तो आप SMS भेज और रिसीव कर सकते हैं. यूजर्स 160 कैरेक्टर के कस्टमाइज मैसेज भेज सकते हैं. इस साल आने वाले फ्लैगशिप एंड्रॉयड फोन्स में हमें ये फीचर देखने को मिल सकता है.