scorecardresearch
 

5G स्मार्टफोन्स होंगे और भी सस्ते, लॉन्च हुआ Snapdragon 480 5G

Qualcomm ने एक नया 5G चिपसेट लॉन्च किया है. इसके बाद अब कंपनियां अफोर्डेबल सेग्मेंट में भी 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकेंगी.

Advertisement
X
Qualcomm Snapdragon 480
Qualcomm Snapdragon 480
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Qualcomm Snapdragon 480 5G प्रोसेसर हुआ लॉन्च
  • अफोर्डेबल होंगे 5G स्मार्टफोन, इस साल मिड में हो सकते हैं लॉन्च

अमेरिकी चिपमेकर Qualcomm ने एक नया प्रोसेसर Snapdragon 480 5G लॉन्च कर दिया है. आपको बता दें कि ये पहला 4-सीरीज चिपसेट है जिसमें 5G दिया गया है. 

Advertisement

ये बजट प्रोसेसर है यानी अब ये साफ है कि आने वाले समय में और भी सस्ते 5G स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च किए जाएंगे. क्योंकि अब तक हाई एंड से लेकर मिड रेंज प्रोसेसर्स बनाए जा रहे हैं जिसमें 5G दिया जा रहा है.  

Qualcomm के मुताबिक Snapdragon 480 5G मोबाइल प्लैटफॉर्म कंज्यूमर्स और मोबाइल कंपनियों के एक्स्पेक्टेशन पर खरा उतरेगा. ये मिड रेंज और अफोर्डेबल प्राइस वाले स्मार्टफोन्स में दिया जा सकेगा. 

Qualcomm का ये नया Snapdragon 480 5G प्रोसेसर 8 नैनोमीटर प्रोसेस पर बनाया गया है और इसमें Snapdragon X51 5G Modem RF सिस्टम लगाया गया है जो mmWave और Sub-6 GHz नेटवर्क सपोर्ट करता है. 

भारत में तेजी से लॉन्च हो रहे 5G स्मार्टफोन्स, क्या आपको खरीदना चाहिए?

Qualcomm Snapdragon 480 के साथ इसी साल कुछ महीनों के अंदर कंपनियां स्मार्टफोन्स लॉन्च करेंगी. शाओमी, नोकिया, ओपो और मोटोरोला जैसी कंपनियां इस प्रोसेसर वाले बजट  5G स्मार्टफोन्स लेकर आ सकती हैं. 

Advertisement

फिलहाल भारतीय मार्केट में कुछ कंपनियों ने मिड रेंज स्मर्टफोन्स लॉन्च किए हैं जिनमें 5G दिया गया है. आने वाले समय में भारतीय मार्केट में और भी 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाएंगे. हालांकि भारत में अभी 5G नहीं है, लेकिन इस साल के आखिर तक भारत में रिलायंस जियो 5G लॉन्च कर सकती है. 

 

Advertisement
Advertisement