scorecardresearch
 

Qualcomm का सबसे पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3, iPhone से होंगे फास्ट Android फोन्स?

Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 Launch: एंड्रॉयड यूजर्स के लिए Qualcomm ने अपना सबसे पावरफुल प्रोसेसर लॉन्च कर दिया है. इस प्रोसेसर में आपको जनरेटिव AI से लेकर गेमिंग तक के लिए कई पावरफुल फीचर्स मिलेंगे. नए प्रोसेसर के साथ कई कंपनियों ने Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ अपने लेटेस्ट फोन का भी ऐलान किया है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 हुआ लॉन्च
Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 हुआ लॉन्च

Qualcomm ने अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप प्रोसेसर मोबाइल प्लेटफॉर्म्स के लिए लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 को लॉन्च किया है, जो 8 Gen 2 का सक्सेसर है. नए प्रोसेसर के साथ एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को कई नए फीचर्स भी मिलेंगे. कंपनी का दावा है ये पहला मोबाइल प्लेटफॉर्म प्रोसेसर है, जिसका फोकस जनरेटिव AI पर है. 

Advertisement

चिपसेट का AI इंजन मल्टी मॉडल जनरेटिव AI को सपोर्ट करता है. Qualcomm का Hexagon NPU 98 परसेंट फास्ट और 40 ज्यादा परफॉर्मेंस का दावा करता है. कंपनी की मानें तो इस पर 240Fps वाले गेम्स का सपोर्ट मिलेगा. लेटेस्ट प्रोसेसर का GPU पिछले वर्जन के मुकाबले 25 परसेंट तेज है. इसमें Wi-Fi 7 और डुअल ब्लूटूथ का सपोर्ट मिलेगा. 

किन फोन्स में मिलेगा ये प्रोसेसर? 

नए प्रोसेसर की लॉन्चिंग के साथ ही तमाम ब्रांड्स ने अपने लेटेस्ट फोन में इसे जोड़ने का ऐलान करना शुरू कर दिया है. Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर अगले कुछ हफ्तों में हमें देखने को मिल जाएगा. iQOO 12, Xiaomi 14 समेत कई स्मार्टफोन्स में हमें ये प्रोसेसर मिलेगा. ये फोन्स कुछ वक्त में लॉन्च होने वाले हैं. 

ये भी पढ़ें- CERT-In: सरकारी एजेंसी ने जारी की वॉर्निंग, इन यूजर्स के फोन पर है हैकर्स का खतरा, जानिए डिटेल्स

Advertisement

क्या होंगे स्पेसिफिकेशन्स? 

Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर Qualcomm AI इंजन के साथ आता है. इससे यूजर्स को AI कैपेबिलिटी, जबरदस्त परफर्मेंस और तस्वीरों के लिए दुनिया में सबसे तेज स्टेबल डिफ्यूजन जैसे फीचर्स मिलेंगे. ये प्रोसेसर 4nm टेक्नोलॉजी पर बेस्ड हैं. Qualcomm Kryo CPU की वजह से आपको 30 परसेंट फास्ट और 20 परसेंट ज्यादा एफिशिएंसी मिलेगी. 

इस चिप की मदद से आप हाई-एंड गेमिंग कर सकते हैं. Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 पर यूजर्स को 240fps के गेम का सपोर्ट मिलेगा. इसके अलावा यूजर्स को कई नए AI पावर्ड कैमरा फीचर्स मिलेंगे. इस चिप में वीडियो ऑब्जेक्ट इरेजर फीचर मिलता है, जो Arcsoft द्वारा जोड़ा गया है. 

ये भी पढ़ें- Free Antivirus: फ्री में फोन से दूर होंगे वायरस और बॉट्स, सरकारी वेबसाइट पर मिलेंगे कई टूल्स

इसकी मदद से आप अनवांटेड एलिमेंट्स और लोगों को किसी वीडियो से रिमूव कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें नई जूम कैपेसिटी भी मिलेगी. नए प्रोसेसर की वजह से डिवाइसेस पर Dolby HDR का सपोर्ट मिलेगा. लेटेस्ट चिप Snapdragon X75 5G मॉडम के साथ आता है. कुल मिलकार इस प्रोसेसर पर आपको तगड़ी परफॉर्मेंस मिलने वाली है.

Live TV

Advertisement
Advertisement