रियलमी ने हाल में Realme 10 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, जो MediaTek Helio G99 प्रोसेसर के साथ आता है. अब कंपनी ने इसका 5G वर्जन लॉन्च किया है. Realme 10 5G में यूजर्स को 6.6-inch का Full HD+ डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर मिलता है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.
फोन का मेन लेंस 50MP का है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. कंपनी की मानें तो हैंडसेट महज 30 मिनट में 50 परसेंट चार्ज हो जाएगी. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और दूसरे स्पेसिफिकेशन्स.
रियलमी का यह फोन दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है. इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,299 युआन (लगभग 14,700 रुपये) है. वहीं Realme 10 5G के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1599 युआन (लगभग 18 हजार रुपये) है. फिलहाल इस हैंडसेट को चीन में लॉन्च किया गया है. उम्मीद है कि जल्द ही कंपनी इसे भारत में भी लॉन्च कर सकती है.
डुअल सिम सपोर्ट वाला Realme 10 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 पर काम करता है. फोन में 6.6-inch का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 दिया है.
Realme 10 5G में ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है. हैंडसेट 8GB RAM के साथ आता है. इसमें 256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिल रहा है. स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा यूजर्स को 2MP का मैक्रो शूटर और एक पोर्टरेट सेंसर दिया गया है.
फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्सपैंड किया जा सकता है. हैंडसेट USB टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है. इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.