scorecardresearch
 

Realme 10 सीरीज की डिटेल्स लीक, मिलेगा 108MP कैमरा और दमदार बैटरी, जानिए फीचर्स

Realme 10 Features: रियलमी जल्द ही तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. कंपनी के तीनों अपकमिंग स्मार्टफोन Realme 10 सीरीज का हिस्सा होंगे. इसमें यूजर्स को 108MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 67W की चार्जिंग जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. ये सीरीज 17 नवंबर को लॉन्च होने वाली है. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Realme 10 सीरीज 17 नवंबर को होगी लॉन्च (लीक हुई फोटो)
Realme 10 सीरीज 17 नवंबर को होगी लॉन्च (लीक हुई फोटो)

Realme 10 सीरीज जल्द ही लॉन्च होने वाली है. कंपनी इस स्मार्टफोन सीरीज को 17 नवंबर को लॉन्च कर रही है. रियलमी की अगली नंबर सीरीज पहले चीन में लॉन्च होगी फिर भारत समेत दूसरे जगहों पर इसकी पेश किया जाएगा. रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज में Realme 10, 10 Pro और 10 Pro Plus लॉन्च होंगे. 

Advertisement

सीरीज के तीनों फोन 5G सपोर्ट के साथ आएंगे. कुछ अन्य रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज में एक अल्ट्रा वेरिएंट भी देखने को मिल सकता है. Realme 10 सीरीज के इंडियन वेरिएंट्स की कई डिटेल्स लीक हुई हैं. आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन में क्या कुछ मिलेगा. 

Realme 10 सीरीज में क्या होगा खास? 

जैसा की पहले ही बताया गया है कि इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन होंगे. बात करें बेस वेरिएंट की तो ये फोन दो कॉन्फिग्रेशन में आएगा. Realme 10 को आप 4GB RAM + 64GB स्टोरेज और 4GB RAM + 128GB स्टोरेज में खरीद सकेंगे. हैंडसेट क्लैश वॉइट और रश ब्लैक वेरिएंट में आ सकता है. वहीं Realme 10 Pro को आप 6GB RAM और 8GB RAM वेरिएंट में खरीद सकेंगे. 

दोनों ही कॉन्फिग्रेशन 128GB स्टोरेज के साथ आ सकते हैं. स्मार्टफोन Nebula Blue और HyperSpace कलर ऑप्शन में मिलेगा. आखिरी में टॉप वेरिएंट यानी Realme 10 Pro + की बात करें तो ये 6GB+128GB, 8GB+128GB और 8GB+256GB में मिलेगा. हैंडसेट को आप हाइपर स्पेस, नेबुला ब्लू और डार्क मैटर तीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. 

Advertisement

क्या होंगे स्पेसिफिकेशन्स? 

Realme 10 Pro+ 5G में यूजर्स को 6.7-inch का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. इसमें 90Hz या 120Hz के रिफ्रेश रेट मिलेगा. डिवाइस MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर के साथ आ सकता है. इसे पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 67W की फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी. 

प्रो प्लस वेरिएंट में 108MP का मेन लेंस दिया जा सकता है. वहीं कुछ अन्य रिपोर्ट्स की मानें तो इसें 50MP का OIS लेंस दिया जा सकता है. वैनिला वेरिएंट Realme 10 की बात करें तो इसमें 6.4-inch का AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा.

फोन में 50MP का मेन लेंस दिया जा सकता है. इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा और 5000mAh की बैटरी होगी. रिपोर्ट्स की मानें तो ये फोन 4G वेरिएंट में भी लॉन्च हो सकता है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement