scorecardresearch
 

Realme 11 Pro सीरीज लॉन्च, 200 और 100MP का कैमरा, 5000mAh बैटरी, कीमत-फीचर्स

Realme 11 Pro+ 5G Price in India: रियलमी ने अपनी नंबर सीरीज में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, जो प्रो कैमरा स्पेसिफिकेशन्स के साथ आते हैं. ब्रांड ने Realme 11 Pro+ 5G में 200MP का मेन लेंस दिया है, जबकि Realme 11 Pro 5G में 100MP का मेन लेंस मिलता है. दोनों ही फोन्स आकर्षक कीमत और प्राइस पर आते हैं. आइए जानते हैं डिटेल्स.

Advertisement
X
Realme 11 Pro सीरीज भारत में हुई लॉन्च
Realme 11 Pro सीरीज भारत में हुई लॉन्च

Realme ने भारतीय बाजार में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. दोनों ही स्मार्टफोन Realme 11 Pro सीरीज का हिस्सा है. कंपनी ने इसमें Realme 11 Pro 5G और Realme 11 Pro+ 5G को लॉन्च किया है. जहां प्रो वेरिएंट में यूजर्स को 108MP का कैमरा मिलता है. वहीं प्लस वेरिएंट में कंपनी ने 200MP के मेन लेंस वाला कैमरा सेटअप दिया है. 

Advertisement

इन स्मार्टफोन्स को ब्रांड पहले ही चीनी मार्केट में लॉन्च कर चुका है. डिजाइन के मामले में कंपनी ने काफी ज्यादा काम किया है. इसमें आपको लेदर फिनिश वाला बैक पैनल मिलता है. वहीं फोन दमदार बैटरी के साथ आता है. आइए जानते हैं इनकी कीमत और इनके फीचर्स. 

Realme 11 Pro सीरीज की कीमत और सेल 

Realme 11 Pro को कंपनी ने तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है. वहीं 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है. इसका 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 27,999 रुपये है. ये फोन 16 जुलाई को Realme.com, Flipkart.com और रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. 

वहीं Realme 11 Pro+ 5G को कंपनी ने दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है. इसका बेस वेरिएंट 8GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 27,999 रुपये है. 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है. इसकी सेल 15 जुलाई से होगी. 

Advertisement

दोनों ही स्मार्टफोन्स दो फिनिश और तीन कलर ऑप्शन में आते हैं. लॉन्च ऑफर के तहत फोन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट ICICI bank और HDFC Bank कार्ड पर मिलेगा. कस्टमर्स को अर्ली एक्सेस भी मिल रहा है. कंज्यूमर्स 8 जुलाई को शाम 6 बजे से 8 बजे के बीच फ्लिकपार्ट से इन स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. 

 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

सबसे पहले बात करते हैं टॉप मॉडल यानी Realme 11 Pro+ 5G की. ये स्मार्टफोन 6.7-inch के AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. इसमें MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेर दिया गया है. इसमें 12GB तक RAM का ऑप्शन मिलेगा. डिवाइस Android 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करेगा. 

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 200MP का है. इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी और 100W की फास्ट चार्जिंग मिलती है. 

Realme 11 Pro 5G में भी आपको लगभग यही फीचर्स मिलेंगे. दोनों स्मार्टफोन्स में कैमरा और बैटरी चार्जिंग कैपेसिटी का ही मुख्य अंतर है. इसमें यूजर्स को 100MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. दूसरा लेंस 2MP का है. फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी और 67W की चार्जिंग दी गई है.

Advertisement
Advertisement