Realme जल्द ही एक दमदार फोन लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने अपने अपकमिंग फोन को टीज किया है, जो Realme 12 Pro सीरीज का हिस्सा होगा. कंपनी ने कन्फर्म किया है कि उनका अपकमिंग डिवाइस भारत में जनवरी में ही लॉन्च होगा. इस हैंडसेट की एक फोटो भी सामने आई है, जो चीन में लॉन्च हुए Realme GT 5 Pro से काफी मिलती है.
कंपनी ने जानकारी दी है कि उनकी अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज में पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिलेगा. स्मार्टफोन में आपको सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा, जो किसी लग्जरी वॉच से प्रेरित है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि ये स्मार्टफोन सीरीज दमदार कैमरा कॉन्फिग्रेशन के साथ लॉन्च होगी.
कंपनी ने इस सीरीज की लॉन्चिंग की कोई तय तारीख का ऐलान नहीं किया है. हालांकि, ये सीरीज जनवरी में ही लॉन्च होगी, ये जरूर कन्फर्म किया है. फिलहाल कंपनी लास वेगास में इस सीरीज को पेश करेगी. चूंकि ये सीरीज है तो इसमें Realme 12 Pro और Realme 12 Pro Plus दो स्मार्टफोन्स देखने को मिल सकते हैं.
कंपनी की मानें तो इस सीरीज के स्मार्टफोन में 120X ZOOM मिलेगा. हैंडसेट Sony IMX890 सेंसर के साथ आएगा. इसमें पेरिस्कोप पोर्टरेट कैमरा मिलेगा. डिवाइस क्वालकॉम प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा. ये सभी फीचर्स कंपनी के प्लस वेरिएंट में मिलेंगे.
वैसे तो इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की ज्यादा डिटेल्स कंपनी ने साफ नहीं की है. हालांकि, इसका डिजाइन और टीज किए गए फीचर्स चीन में लॉन्च हुए Realme GT 5 Pro से काफी मिलते हैं. कंपनी ने इस हैंडसेट को पिछले साल के अंत में चीन में लॉन्च किया है.
ये स्मार्टफोन 6.78-inch के LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है. हैंडसेट Android 14 पर बेस्ड Realme UI पर काम करता है. इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है. डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसका मेन लेंस 50MP का है.
इसके अलावा फोन में 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिलेगा, जो OIS सपोर्ट के साथ आएगा. तीसरा लेंस कंपनी ने 8MP का दिया है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है. फोन को पावर देने के लिए 5400mAh की बैटरी और 100W की चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है.