Realme ने एंट्री लेवल मार्केट में अपना नया 5G फोन लॉन्च किया है. कंपनी ने हाल में ही Realme 12X 5G को भारत में पेश किया है, जो आकर्षक फीचर्स के साथ आता है. स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी और 45W की चार्जिंग मिलती है. इस फोन में भी कंपनी ने Air Gesture फीचर दिया है, जिसकी मदद से आप फोन को छुए बिना ही यूज कर सकते हैं.
स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 50MP के मेन लेंस वाला कैमरा सेटअप दिया गया है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और सेल में मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स.
कंपनी ने इस फोन को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इसके 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है. वहीं इसका 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 13,499 रुपये में आता है. दोनों ही वेरिएंट्स ट्विलाइट पर्पल और वुडलैंड ग्रीन में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें: Realme 12X 5G भारत में लॉन्च, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी, पहली सेल में इतना डिस्काउंट
फोन पर 1000 रुपये का डिस्काउंट ICICI बैंक, SBI और HDFC कार्ड पर मिल रहा है. इसकी स्पेशल सेल 5 अप्रैल को है, जो दोपहर 12 बजे और 2 बजे होगी. इस स्मार्टफोन को आप Realme.com और Flipkart दोनों ही प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं.
Realme 12X 5G में 6.72-inch का FHD+ डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर के साथ आता है. फोन में 4GB RAM और 6GB RAM का विकल्प मिलता है. वहीं स्टोरेज की बात करें, तो इसमें 128GB स्टोरेज मिलता है.
यह भी पढ़ें: Realme Narzo 70 Pro 5G की बंपर बिक्री, हर मिनट हुई 300 यूनिट्स की सेल, जानिए खासियत
स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा कंपनी 2MP का सेकेंडरी कैमरा दे रही है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W की Super VOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है.